पीपल पड़ाव रेंज गदरपुर के वन कर्मियों पर फायरिंग के वांछित आरोपी जसविंदर उर्फ छिंदर से केलाखेड़ा क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़
आपराधिक मनोवृति में सुधार लाएं अपराधी वरना अंजाम हेतु भी रहे तैयार-मणिकांत मिश्रा एसएसपी उधम सिंह नगर।
मुठभेड़ में वांछित जसविंदर सिंह उर्फ छिन्दर के पैर में लगी गोली।
आरोपी से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद
पूर्व में सह अभियुक्त संगत सिंह उर्फ संगी भी पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने के पश्चात हुआ था गिरफ्तार
दिनांक 06.09.2024 को पीपलपडाव रेंज गदरपुर में वन विभाग की गश्ती टीम पर कुछ शातिर बदमाशो द्वारा हथियारों से लैस होकर ताबडतोड फायरिंग कर वन विभाग के रेंजर सहित कुछ अन्य कर्मियो को घायल कर दिया गया था जिस पर श्री रूप नारायण गौतम वन रेंजर, पीपलपडाव रेंज तराई वन प्रभाग रूद्रपुर की तहरीर पर थाना गदरपुर पर मुकदमा FIR NO–232/2024 धारा 109(1)/121(2)/132/191(3) BNS व 26 वन संरक्षण अधिनियम बनाम संगत सिंह उर्फ संगी, गुरमीत सिंह/गुरमेज सिंह उर्फ गेजी, सर्वजीत सिंह उर्फ छब्बी, संदीप, तथा 09.09.24कुलदीप सिंह उर्फ किप्पी के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। उक्त अभियोग में अभियुक्त गण गुरमीत सिह उर्फ गेजी को सर्वजीत सिह उर्फ छब्बी को तथा स्वर्ण सिह उर्फ सोनू उर्फ चिकना को पुलिस टीम द्वारा पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है और शातिर अभियुक्त संगत सिह उर्फ संगी पुत्र कुलदीप सिह निवासी ग्राम हरिपुरा हरसान थाना बाजपुर 6 नवम्बर को पुलिस मुठभेड़़ के दौरान गोली लगने के पश्चात गिरफ्तार हुआ। अभियोग में शेष वांछित अभियुक्त वांछित अभियुक्तगण 1- संदीप पुत्र प्रीतम सिंह, निवासी -थापक नगला,थाना-केलाखेडा,जनपद उधमसिहनगर 2- कुलदीप सिंह उर्फ किप्पी पुत्र परमजीत सिंह, निवासी थापक नगला, थाना-केलाखेडा,जनपद उधमसिहनगर 3- छिन्दर पुत्र छुवारा सिंह निवासी निवासी ग्राम मड़िया हट्टू, थाना केलाखेड़ा, जनपद-उधमसिहनगर 4-हरजिन्दर सिह उर्फ बाबू पुत्र जीत सिह निवासी ग्राम खुशहालपुर थाना गदरपुर,जनपद-उधमसिहनगर 5- सुरेन्द्र सिंह उर्फ छेतु पुत्र जग्गा सिंह निवासी हरसान थाना बाजपुर,जनपद-उधमसिहनगर 6- करन सिंह पुत्र भगवान सिंह निवासी हरसान थाना बाजपुर,जनपद-उधमसिहनगर 7- करन सिंह पुत्र माण्डा उर्फ गोपाल सिंह निवासी सेमल हरसान थाना बाजपुर,जनपद-उधमसिहनगर की गिरफ्तारी हेतु माननीय न्यायालय से कुर्की आदेशिका प्राप्त की गयी है, उपरोक्त वांछित अभियुक्त गण के विरुद्ध श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय से ईनाम घोषित करवाये जाने हेतु प्रक्रिया प्रचलन में है।
उक्त वांछित अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी के क्रम में दिनांक 01/02-02—2025 की रात्रि थाना गदरपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त करन सिंह पुत्र माडा सिंह निवासी सैमल हरसान थाना बाजपुर और जसविन्दर उर्फ छिन्दर सिंह पुत्र छूवारा सिंह निवासी मडिया हट्टू थाना केलाखेड़ा को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी गयी तो करन सिंह को गदरपुर पुलिस द्वारा मौके पर गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तगण जसविन्दर सिहं उर्फ छिन्दर पुत्र छुआरा सिहं निवासी मडैया हट्टू थाना केलाखेडा जनपद उधम सिहं नगर पुलिस पर फायर कर मोटर साइकिल से बेरिया की तरफ भाग गया। डीसीआऱ व थानाध्यक्ष गदरपुर द्वारा एसओ केलाखेड़ा को सूचना दी गई कि थाना गदरपुर मे पंजीकृत एफआईआऱ न0 232/2024 धारा 109(1)/111/121(2) /132/191(3)/3(5) बीएनएस व 26 वन अधिनियम मे वाछिंत अभियुक्तगण जसविन्दर सिहं उर्फ छिन्दर पुत्र छुआरा सिहं निवासी मडैया हट्टू थाना केलाखेडा जनपद उधम सिहं नगर अपने साथी अभियुक्त करन सिहं के साथ गदरपुर क्षेत्र मे पुलिस पर फायर कर मोटर साइकिल से बेरिया की तरफ भाग गया है। उसके साथी करन सिहं को पकड लिया है। इस सूचना पर एसओ केलाखेड़ा द्वारा तत्काल चौकी इँचार्ज बेरिया उप निरीक्षक नरेश सिहं को मय फोर्स के गदरपुर से बेरिया आने वाले रोड पर तत्काल चैकिंग करने की निर्देशित किया गया और स्वयं एसओ केलाखेड़ा पास में ही आड़ लेकर खड़े हो गए। कुछ देर बाद डैम के गेट की तरफ से एक मोटरसाइकिल सवार आता देख उसको रोकने का ईशारा किया तो उसके द्वारा भागते हुए पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया । इस पर पुलिस टीम द्वारा भी अपने बचाव में जबाबी फायर किया गया तो उसके पैर में गोली लगी। नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम जसविन्दर सिंह उर्फ छिन्दर पुत्र छुआरा सिंह निवासी मडैया हट्टू थाना केलाखेडा जनपद उधम सिहं नगर उम्र-22 वर्ष बताया साथ ही यह भी बताया कि गदरपुर की पुलिस मेरे पीछे पडी थी। मैने पुलिस द्वारा पकडे जाने से बचने के लिए पुलिस पर जानलेवा फायर किया। घायल बदमाश से मौके पर तलाशी ली गयी तो उसके पास से 04 जिन्दा कारतूस तथा एक तमंचा 32 बोर तथा दो खोके कारतूस एक मोटर साईकिल बरामद हुई। अभियुक्त को उपचार हेतु चिकित्सालय भिजवाया गया तथा अभियुक्त के विरुद्ध थाना केलाखेडा में मु.एफआईआर नम्बर 21/2025 धारा 3/25 आर्मस एक्ट पंजीकृत किया गया है । अभियुक्त पर इस जनपद मे वन विभाग की टीम पर हमले, अवैध लकडी चोरी, आदि के कई अभियोग इस जनपद मे पंजीकृत है ।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का विवऱण —
1-जसविन्दर उर्फ छिन्दर सिंह पुत्र छूवारा सिंह निवासी मडिया हट्टू थाना केलाखेड़ा जनपद उधमसिंहनगर
2- करन सिंह पुत्र माडा सिंह निवासी सैमल हरसान थाना बाजपुर जनपद उधमसिंहनगर आपराधिक इतिहास अभियुक्त जसविंदर उर्फ छिंदर सिंह उपरोक्त
1- मुकदमा अपराध सं0 232/2024 धारा 109(1)/121(2)/132/191(3) BNS व 26 वन संरक्षण अधिनियम
2- मुकदमा अपराध सं0 10/2021 धारा 25 आर्म्स एक्ट
3- वन प्रभाग रुद्रपुर में दर्ज वर्ष 2020 में 26 वन संरक्षण अधिनियम
4, Fir no 371/2021 धारा 147/149/307/353 ipc