अलमोड़ा में जंगल की आग हुई बेकाबू 4 कर्मियो की मौत वाहन भी जलकर हुआ खाक

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के जनपद अल्मोड़ा से बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है बिनसर सेंचुरी में एक बड़ा हादसा हो गया है।

उत्तराखण्ड में अल्मोड़ा की बिनसर सेंचुरी में लगी वनाग्नि की चपेट में आने से 4 वनकर्मियों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत। विभाग की बोलेरो जीप जलकर स्वाहा, जबकि ड्राइवर समेत 4 अन्य लोग आग में बुरी तरह झुलस भी गए हैं।

अपर प्रमुख वन संरक्षक वन अग्नि एवं आपदा प्रबंधन निशांत वर्मा से बात की. उन्होंने बताया कि फिलहाल प्रारंभिक सूचना यही आई है कि वन विभाग के चार कर्मचारियों जलकर मौत हो गई है. यह हादसा कैसे हुआ कब हुआ अभी इसकी सूचना ली जा रही है. कुमाऊं के तमाम बड़े अधिकारी को मौके पर भेजा गया है. इससे ज्यादा अभी कोई जानकारी उनके पास नहीं है. क्योंकि जब वन विभाग की टीम मौके पर नहीं जाती, तब तक कुछ नहीं कहा जा सकता. बता दें कि इससे पहले ही अल्मोड़ा जिले में पांच लोग वनान्गि की शिकार हो गए थे.