देहरादून उत्तराखंड में 30 अप्रैल से शुरू हो रही चारधाम यात्रा को इस बार और भी अधिक गंभीरता के साथ साथ नवाचार प्रयोग से भी जोड़ा गया है।आयुक्त गढ़वाल विनय शंकर पांडेय ने बताया है कि अभी तक लगभग 7 लाख पंजीकरण इस बार अभी तक हो चुके है।इस बार ऑन लाइन आवेदन में वाहनों की भी जानकारी अलग से मांगी गई है जिससे पार्किंग स्थल की जानकारी और वहां खड़े होने वाले वाहनों की कुल संख्या क्या होगी।यात्री अधिक आने की स्थिति में अलग से नए होल्डिंग एरिया बनाए गए है जिसमें हरिद्वार ऋषिकेश बयासी रुद्रप्रयाग शामिल है।इसके साथ साथ इस बार यात्रा मार्ग के प्रत्येक अहम पड़ाव और पार्किंग एरिया में 10 किलोमीटर के इलाके में पुलिस मोबाइल टीम पार्किंग और वाहनों को सही तरीके से पार्क कराएगा।5 अप्रैल को एक और अहम बैठक में जारी काम की समीक्षा भी ऋषिकेश में होग