इंटरनेट एक्सचेंज के माध्यम से इंटरनेट सेवा प्रदाताओं, डाटा केंद्रों और सामग्री वितरण नेटवर्क के बीच इंटरनेट डेटा का आदान-प्रदान होता है। यह इंटरनेट स्पीड को बढ़ाने के साथ-साथ एक मजबूत इंटरनेट इंफ्रास्ट्रक्चर को स्थापित करता है।
इंटरनेट सेवाओं के क्षेत्र में सोमवार को उत्तराखंड को बड़ी सौगात मिली है। केंद्रीय सूचना तकनीकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने आईटी पार्क में स्थापित राज्य के पहले इंटरनेट एक्सचेंज का वर्चुअल शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि जल्द ही नैनीताल में भी इंटरनेट एक्सचेंज खुल जाएगा।
केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि सरकार उत्तराखंड के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उत्तराखंड में इंटरनेट एक्सचेंज की स्थापना से कई सेक्टरों में काम करने वाले युवाओं को फायदा मिलेगा। साथ ही ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे बच्चों को भी हाई स्पीड नेट की सुविधा मिलेगी। इससे उत्तराखंड में बीपीओ संस्थानों की संभावना भी बढ़ जाएगी। उन्होंने उत्तराखंड के लिए एक ओर इंटरनेट एक्सचेंज नैनीताल में स्थापित करने की घोषणा की। केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2015 में डिजिटल इंडिया को शुरू किया था। जिसका उद्देश्य था कि नागरिकों के जीवन में बदलाव आए, भ्रष्टाचार मुक्त शासन मिले, तकनीकी के क्षेत्र में रोजगार मिले, दूनिया के तकनीकी वाले देशों में देश अग्रणी स्थान प्राप्त कर सके। केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि इंटरनेट ही भविष्य है।
उत्तराखंड में 80 करोड़ लोग इससे जुड़ चुके हैं। जबकि 40 करोड़ लोगों को अगले तीन साल में इससे जोड़ा जाना है। राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि उनका यह प्रयास होगा कि प्रदेश के हर जिले में इंटरनेट एक्सचेंज स्थापित हो। इससे पर्वतीय और दूरदराज के गांवों में भी इंटरनेट की सुविधा मिल सकेगी। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी वर्चुअल रूप से जुड़े।
इस अवसर पर रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ, राजपुर विधायक खजानदास, रामनगर विधायक दीवान बिष्ट, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ.देवेंद्र भसीन, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता बिपिन कैंथोला, निक्सी के सीईओ अनिल जैन, जीएम निक्सी शांतनु, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दलीप कंडारी, सुभाष बड़थ्वाल आदि मौजूद रहे।