हरिद्वार जिले के रुडकी-में पटाखा गोदाम में आग लगने से 3 की मौत हो गई हैं सूचना पर एसएसपी अजय सिंह मौके पर पहुंचे
एंकर- आबादी क्षेत्र में चल रहे पटाखा गोदाम में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई भीषण अग्निकांड में 3 कर्मचारियों की मौत हो गई जबकि कई बुरी तरह से झुलस गए बता दें कि रुड़की के मेन बाजार में स्थित पटाखा गोदाम में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया वही सूचना पाकर पहुंची फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों ने मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया वही मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया है आबादी वाले क्षेत्र में इतने बड़े पैमाने पर पटाखो का गोदाम चलने पर सवाल खड़े हो रहे हैं पुलिस के मुताबिक आलोक जिंदल निवासी मोहल्ला कानूनगोयन पंचायती धर्मशाला रुड़की के सती मोहल्ला में पटाखों और होली के रंगों का गोदाम बना हुआ है आज सुबह अचानक गोदाम में आग लग गई जिस में धूल से कर्मचारियों में तीन की मौत हो गई है और अन्य कई कर्मचारी आग में बुरी तरह झुलस गए हैं।