रात में नदी नालों में कूड़ा फेंकने वाले हो जाए सावधान दर्ज होगी एफआईआर

ख़बर शेयर करें

उत्तराखण्ड हल्द्वानी: रात में कूड़ा फेंकने वालों पर कसा जाएगा शिकंजा, नगर आयुक्त ऋचा सिंह के नेतृत्व में नगर निगम ने लगाए CCTV, अब दोषियों पर होगी FIR
हल्द्वानी: नगर निगम क्षेत्र में स्वच्छता व्यवस्था को लेकर नगर निगम भले ही डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की सुविधा दे रहा हो, लेकिन कुछ लोग अब भी पुरानी आदतें छोड़ने को तैयार नहीं हैं। शहर में कई स्थानों पर लोग रात के अंधेरे में गाड़ियों से आकर सार्वजनिक स्थलों पर छिपकर कूड़ा फेंक रहे हैं।

इस बात की पुष्टि स्वयं नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने की है। उन्होंने बताया कि लगातार जागरूकता अभियान चलाने के बावजूद कुछ लोग चोरी-छिपे गंदगी फैला रहे हैं। नगर निगम को मंडी बाईपास, चंबल पुल और अन्य क्षेत्रों से ऐसी कई शिकायतें मिली हैं, जिसके बाद इन स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं।

उत्तराखण्डहल्द्वानी: रात में कूड़ा फेंकने वालों पर कसा जाएगा शिकंजा, नगर आयुक्त ऋचा सिंह के नेतृत्व में नगर निगम ने लगाए CCTV, अब दोषियों पर होगी FIR
हल्द्वानी: नगर निगम क्षेत्र में स्वच्छता व्यवस्था को लेकर नगर निगम भले ही डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की सुविधा दे रहा हो, लेकिन कुछ लोग अब भी पुरानी आदतें छोड़ने को तैयार नहीं हैं। शहर में कई स्थानों पर लोग रात के अंधेरे में गाड़ियों से आकर सार्वजनिक स्थलों पर छिपकर कूड़ा फेंक रहे हैं।

इस बात की पुष्टि स्वयं नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने की है। उन्होंने बताया कि लगातार जागरूकता अभियान चलाने के बावजूद कुछ लोग चोरी-छिपे गंदगी फैला रहे हैं। नगर निगम को मंडी बाईपास, चंबल पुल और अन्य क्षेत्रों से ऐसी कई शिकायतें मिली हैं, जिसके बाद इन स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं।

नगर आयुक्त ने चेतावनी दी है कि अब यदि कोई व्यक्ति सीसीटीवी फुटेज में कूड़ा डालते हुए पकड़ा गया, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। उन्होंने कहा कि नगर निगम की ओर से हर वार्ड में डोर टू डोर कूड़ा संग्रहण की प्रभावी व्यवस्था की गई है, इसलिए नागरिकों को उसी के माध्यम से कूड़ा निस्तारण करना चाहिए।

नगर निगम की इस सख्ती को शहर की स्वच्छता और सुंदरता बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। साथ ही नगर आयुक्त ने नागरिकों से अपील की है कि वे स्वच्छता को अपनी आदत बनाएं और साफ-सुथरे हल्द्वानी के निर्माण में योगदान दें।