डीएम अल्मोड़ा अंशुल।सिंह का फील्ड विजिट चमकेगा सूर्य कुंड चंद्र कुंड

ख़बर शेयर करें

जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने किया ईवीएम वेयरहाउस और सूर्य मंदिर परिसर का निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

अल्मोड़ा, 4
जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने आज जिले में विभिन्न स्थलों का निरीक्षण करते हुए सुरक्षा और संरक्षण से जुड़ी महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

सबसे पहले उन्होंने स्यालीधार स्थित ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने यहां पहुंचकर वेयरहाउस की सुरक्षा संबंधी जानकारियां लीं और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सुरक्षा व्यवस्थाएं हर समय चाक-चौबंद रखी जाएं। उन्होंने वेयरहाउस की लॉकिंग व्यवस्था, सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरक्षा प्रबंधों की गहनता से जांच की।
डीएम ने कहा कि वेयरहाउस की सुरक्षा में तैनात जवान हर समय सतर्क रहें और किसी भी अनधिकृत व्यक्ति को परिसर में प्रवेश की अनुमति न दी जाए।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी रामजी शरण शर्मा, अपर जिलाधिकारी युक्ता मिश्र, तहसीलदार ज्योति धपवाल, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी भरत सिंह रावत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

इसके उपरांत जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने सूर्य मंदिर कटारमल के निकट स्थित सूर्यकुंड और चंद्रकुंड का भी निरीक्षण किया। ग्रामीणों की शिकायत पर डीएम स्वयं मौके पर पहुंचे और जलीय स्रोत नौले की स्थिति का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि यह जलस्रोत स्थानीय लोगों के लिए पेयजल का प्रमुख स्रोत है, इसलिए इसका संरक्षण प्राथमिकता में रखा जाएगा।
जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि नौले तथा सूर्य–चंद्र कुंड के कायाकल्प के लिए शीघ्र कार्ययोजना तैयार की जाए।

निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने महारुद्रेश्वर मंदिर के ऐतिहासिक महत्व और मंदिर के मार्ग के खराब होने की समस्या से जिलाधिकारी को अवगत कराया। इस पर डीएम ने तत्काल ड्रोन सर्वे कर मार्ग और मंदिर की ड्रोन वीडियो फुटेज तैयार करने के निर्देश दिए।
जिला सूचना अधिकारी सत्यपाल सिंह के नेतृत्व में ड्रोन टीम ने मौके पर पहुंचकर पूरा सर्वे कार्य किया।

इस दौरान जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल, तहसीलदार ज्योति धपवाल समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।