चारधाम यात्रा के बीच पहाड़ में नकली नोट चलाने का हुआ खुलासा,सिपाही भी अरेस्ट

ख़बर शेयर करें

चारधाम यात्रा में जाली नोट खपाने पहुंचे हरियाणा के चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसमें दिल्ली पुलिस का जवान भी शामिल है। पुलिस ने आरोपियों से 200 रुपये के चार जाली नोट बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार, आरोपी यात्रा के दौरान नकली नोटों की बड़ी खेप खपाने की फिराक में थे।

देवप्रयाग के निकट बदरीनाथ हाईवे पर मूल्या गांव में तीन मई को श्रीनगर की ओर जाते समय चार लोगों ने सिगरेट और अन्य सामान लेने के लिए दुकानदारों को 200-200 रुपये के नोट दिए। बुधवार शाम वापसी में भी इन्हीं चार लोगों ने मूल्या गांव में सिगरेट लेने के लिए दुकानदार को फिर से 200 रुपये का नोट थमा दिया। इस बीच दोनों दुकानदारों को इन नोटों पर शक हुआ, जिस पर पाली ढाबे तक एक दुकानदार ने उनका पीछा किया। उक्त चारों लोग वहां भी ऐसे ही नोट चलाने के कोशिश में थे। दुकानदार ने वहां मौजूद लोगों को बताया कि ये लोग जाली नोट दे रहे हैं। हल्ला मचने पर चारों कार से भागने लगे। इस बीच पुलिस को भी जाली नोट की सूचना दे दी गई। सूचना मिलते ही तहसील मुख्यालय के निकट एसएसआई अनिरुद्ध मैठाणी की टीम ने कार को रुकवा कर चारों को धर दबोचा।


थाना प्रभारी देवराज शर्मा ने बताया कि गिरोह से 200 रुपये के चार जाली नोट बरामद किए गए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे गुरुग्राम (हरियाणा) में जाली नोट प्रिंट करने के बाद अलग-अलग शहरों में दुकानदारों से छोटी-छोटी चीज लेकर जाली नोट चलाते हैं। उनकी योजना चारधाम यात्रा में जाली नोटों की बड़ी खेप चलाने की थी। इसी के तहत वह रुद्रप्रयाग तक गए थे। वहां से वापसी के दौराउन्होंने कई जगह जाली नोट चलाते हुए असली रुपये ले लिए। गिरोह में दिल्ली पुलिस का सिपाही सचिन निवासी छपरा जिला सोनीपत, हितेश व मोहित दोनों निवासी बीपीओ जिला रेवाड़ी और दीपक निवासी छपरा बहादुरपुर जिला सोनीपत को गिरफ्तार करते हुए धारा 489 ए, बी, सी आईपीसी (कूट रचना कर जाली नोट बनाना व उनका प्रयोग करना) के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।