रुड़की में दुकान की फर्जी पहचान का खुलासा, मालिक हिरासत में – कांवड़ यात्रा मार्ग पर आस्था से खिलवाड़

ख़बर शेयर करें

रुड़की में दुकान की फर्जी पहचान का खुलासा, मालिक हिरासत में – कांवड़ यात्रा मार्ग पर आस्था से खिलवाड़!

रुड़की/नारसन बॉर्डर: कांवड़ यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ का मामला उस वक्त सामने आया जब नारसन बॉर्डर पर ‘गुप्ता चाट भंडार’ नाम से संचालित एक दुकान की असली पहचान कुछ और ही निकली। दरअसल, श्रद्धालुओं ने जब खरीदारी के बाद दुकान पर उपलब्ध क्यूआर कोड को स्कैन किया, तो उसमें दुकान मालिक का नाम गुलफाम दर्ज पाया गया।

यह देख मौके पर मौजूद श्रद्धालु हैरान रह गए और आक्रोशित हो उठे। दुकानदार द्वारा नाम बदलकर धार्मिक भावनाओं को भड़काने की कोशिश मानी जा रही है। मामला बढ़ता देख पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और दुकान मालिक को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है।

गौरतलब है कि कांवड़ यात्रा से पहले ही प्रशासन ने सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा था कि कोई भी दुकान या प्रतिष्ठान अपनी पहचान छिपाकर कारोबार नहीं करेगा, खासकर धार्मिक यात्रा मार्ग पर। इसके बावजूद दुकान का नाम बदलकर कारोबार करना न सिर्फ आस्था के साथ धोखा है, बल्कि सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश भी माना जा रहा है।

अब सवाल यह उठ रहा है कि आखिर ऐसे संवेदनशील धार्मिक यात्रा मार्ग पर बिना सत्यापन के ऐसे प्रतिष्ठानों को संचालन की अनुमति कैसे दी गई? प्रशासन की निगरानी और खुफिया तंत्र की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं।

फिलहाल पुलिस ने दुकान को सील कर दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन ने भी स्पष्ट किया है कि धार्मिक यात्रा मार्ग पर किसी भी तरह की फर्जी पहचान बर्दाश्त नहीं की जाएगी।