फेल स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट व्यापारी परेशान,सिर्फ बैठक निरीक्षण और निर्देश का सिलसिला ज़ारी

ख़बर शेयर करें

दून उद्योग व्यापार मण्डल, देहरादून के एक प्रतिनिधिमण्डल ने आज शाम सांयकाल नगर निगम सभागार में देहरादून के मेयर श्री सुनिल उनियाल ‘गामा’ से मुलाकात की 
भेंट वार्त्ता के दौरान व्यापार मण्डल के पदाधिकारियौं ने बरसात के दौरान गांधी पार्क, पटेल नगर मार्केट, घण्टाघर न्यू मार्केट, पल्टन बाजार, धामावाला आदि आस-पास के बाजारौं में स्मार्ट सिटि/Pwd /नगर निगम् विभाग के द्वारा आपसी सामजस्य ना बनाकर तथाउस कारण से उनके कार्यों में लेट लतीफी मुद्दे को लेकर हो रही जलभराव व दूकानौं में पानी घुसने जैसी  समस्याऔं को लेकर अपना आक्रोस व्यक्त किया।  साथ ही व्यापारियौं ने एक स्वर में विशेषकर स्मार्ट सिटि के अधिकारियौं पर विकास कार्यौं में लापरवाही का भी आरोप लगाया। 
प्रान्तीय उद्योग व्यापार मण्डल के चेयरमेन/दून उद्योग व्यापार मण्डल के संरक्षक अनिल गोयल ने बैठक के दौरान कहा कि स्मार्ट सिटी देहरादून के अधिकारी बरसात के दौरान अपने कार्यों को लेकर कतई गंभीर नहीं है यह एक चिन्ता का विषय है और इनकी इस लापरवाही से हमारा व्यापारी बहुत परेशान है और इन अधिकारियौं की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं करेगा। 
दून उद्योग व्यापार मण्डल के अध्यक्ष  विपिन नागलिया ने कहा कि जगह-जगह स्मार्ट सिटी के नाम पर सड़को में गड्डे कर रखे हैं और रोज कोई ना कोई दुर्घटना हो रही है कभी भी कोई बड़ी अनहोनी ग्राहक व दूकानदार के साथ हो सकती है जिसके जिम्मेदार और कोई नहीं यह स्मार्टसिटी के अधिकारी जिम्मेदार हौंगे। 
दून उद्योग व्यापार मण्डल के कार्यकारी अध्यक्ष  सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने कहा कि आज जब पुरे उत्तराखण्ड में बरसात का माहौल है, स्मार्ट सिटी के अधिकारियौं की कोई भी तैयारी इससे निपटने के लिए नहीं दिख रही है जगह-जगह दूकानौं में पानी भर रहा है, नाले चौक हो रहै हैं, जिस कारण दूकानौं में पानी घुस रहा है, व्यापारी का व्यापार ठप है अधिकारी/ठेकेदार अपनी मौज काट रहै हैं। 

बैठक वार्त्ता के पश्चात महापौर ने तत्काल जिलाधिकारी देदून को उक्त वार्त्तानुसार विषय से अवगत कराया व समस्त समस्याऔं के निदान जिसमें सर्वप्रथम् नाले को खोलने हेतु कल  स्मार्ट सिटी के अधिकारी/ठेकेदार, PWD विभाग व नगर निगम के अधिकारी को मौके पर प्रात: 10 बजे एकत्र होने हेतु कहा गया। 
इस दौरान् मोहित भाटिया, सचिन माहेश्वरी, दीपक गुप्ता, देवेन्द्र ढल्ला, मीत अग्रवाल, रविन्द्र सिंह, विजय कोहली, राजेश बडोनी, मनीष नयाल, सुनिल माटा, कमलेश अग्रवाल, कुलभूषण अग्रवाल, विजय कोहली, विनय बंशल, रोशन लाल, फतेहचंद, अर्पित, हरीश मेहता, नवनीत सेठी, अभिषेक शर्मा, राजेश अग्रवाल, विजय खुराना,, प्रतीक मैनी, प्रेम भाटिया, अखिल भाटिया, येगेश राणा, अमित शर्मा, गोविन्द थापा, राजेश गुरूंग, वीरेन्द्र सजवाण, सुभाष ठाकुर, जितेन्द्र रावत, ईश्वर सिंह नेगी, बिजेन्द्र थपलियाल, राजीव, विनय गोयल, संजय कुमार मेहता आदि व्यापार मण्डल के पदाधिकारी व मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अविनाश खन्ना, श्री राजवीर सिंह चौधरी इंस्पेक्टर नगर निगम् आदि उपस्थित रहै।