आज दिनाँक 2 जून 2021 दोपहर दून उद्योग व्यापार मंडल ( प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल से सम्बद्ध ) की व्यपारी हितों को लेकर विभिन्न विषयों पर एक महत्वपूर्ण वर्चुअल बैठक सम्पन्न हुई। जिसमे कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा विशेषतन व्यापारियों की पीड़ा के बारे में सरकार को संज्ञान लेने में ढिलाई बरतने एवं नजरअंदाज करने पर प्रदर्शन कर अपनी माँगे रखने पर विचारविमर्श हुआ।
*दून उद्योग व्यापार मंडल के संग्रक्षक श्रीमान अनिल गोयल, अध्यक्ष श्रीमान विपिन नागलिया, कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धार्थ ‘उमेश’ अग्रवाल, महासचिव सुनील मेसोंन* द्वारा बताया गया कि कोविड नियमों के साथ सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करते हुए बाजार को खोलने हेतु एवं व्यापारियों की विभिन्न माँगो को लेकर *कल दिनाँक 3 जून 2021 को न्यू मार्केट घंटाघर के समीप 12 बजे विरोध प्रदर्शन किया जायेगा।*
प्रमुख माँगे:
1. व्यापारियों का तत्काल वैक्सीनेट किया जाए।2. व्यापारियों को फ्रंट लाइन वारियर घोषित किया जाए।3. व्यापारियों के लिए आर्थिक पैकेज की घोषणा की जाये।4. बढ़ी हुई बिजली की दरें वापिस ली जाए।5.बाजार खुलने का आदेश जल्द किया जाए। उक्त वर्चुअल बैठक में : संग्रक्षक श्री अनिल गोयल जी, अध्यक्ष श्री विपिन नागलिया जी, कार्यकारी अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल जी, महासचिव श्री सुनील मेसोंन जी, उपाध्यक्ष श्री डी.डी. अरोड़ा जी,मीडिया प्रभारी डॉ देवेंद्र ढल्ला जी,श्री विजय कोहली जी,श्री पीयूष मौर्या जी,श्री राजेश बडोनी जी,राजीव पुंज,विजेंद्र थपलियाल, प्रतीक मैनी,दीपक गुप्ता, प्रेम भाटिया,ऋषि नंदा व अन्य कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।