देहरादून जिला आबकारी अधिकारी के के निर्देशों पर जारी कारवाई के दौरान बड़ी सफलता मिली है।दिनांक 6 नवंबर को देर रात मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई की पंकज badwaal k aamwala निकट sehstradhara road घर पर महंगी imported शराब का गोदाम बनाया गया है, जहां से विभिन्न जगह शराब की supply की जाती है,
सूचना पर विश्वाश कर आबकारी टीम द्वारा अभियुक्त के घर पर छापेमारी की गई, अभियुक्त के घर से कुल 22 पेटी एवं 8 बोतल लूज कुल 272 बोतल इंपोर्टेड अंग्रेजी शराब बरामद की गयी, जिनमे कई पेटियों पर उत्तराखंड राज्य के होलोग्राम चस्पा नहीं पाए गए,इस प्रकार शराब अन्य राज्यों से कम दामों पर तस्करी कर लायी जा रही है, जिसे उत्तराखंड राज्य में ऊंचे दाम पर बिक्री किया जा रहा है.
मौके से कुल दो अभियुक्त पंकज badwal एवं राकेश वर्मा को धारा 63 आबकारी अधिनियम के tahat गिरफ्तार कर लिया गया है, जिन्हें अगले दिन माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा.
टीम मे, प्रधान आबकारी सिपाही अर्जुन सिंह, आशीष प्रकाश, राकेश कुमार, अंकित कुमार, आशीष चौहान उपस्थित रहे.