देहरादून: आबकारी आयुक्त अनुराधा पाल का औचक निरीक्षण, कई कर्मी- अधिकारी ड्यूटी से नदारद
देहरादून में आबकारी आयुक्त अनुराधा पाल आज पूरे एक्शन मोड में नजर आईं। बेहद गोपनीय तरीके से उन्होंने जिला आबकारी कार्यालय परिसर में औचक छापा मारा। निरीक्षण के दौरान मंडल और प्रवर्तन से जुड़े कई कर्मचारी और अधिकारी अपनी ड्यूटी पर मौजूद नहीं मिले।
सूत्रों के अनुसार, आयुक्त आबकारी ने नदारद पाए गए कर्मियों की पूरी जानकारी तलब कर ली है। सभी को नोटिस जारी कर जवाब देने की तैयारी है। वहीं, यदि संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो संबंधित कर्मचारियों पर विभागीय कार्रवाई भी हो सकती है।
आयुक्त के इस सख्त रुख से विभाग में हड़कंप मच गया है और माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में ऐसे औचक निरीक्षण और भी हो सकते हैं।