देहरादून
राज्य के आबकारी महकमे के अलावा शायद ही कोई दूसरा महकमा ऐसा होगा जहाँ ट्रांसफर सूची इतनी जल्दी और फटाफट आ रही हो। राज्य के आबकारी महकमे में एक बार फिर तबादले की सुगबुगाहट शुरु हो गई है। फाइल तैयार कराने से लेकर अब इसे अंतिम रूप दिया जा रहा है। चर्चा है कि उप निरीक्षक व निरीक्षक समेत आधा दर्जन लोगो के नाम इस तबादले की सूची में है। यदि ये तबादला सूची जारी हुई तो 10 दिनों के भीतर ये चौथी सूची होगी। सूत्रों की मानें तो बीते दिनों आई एक तबादला सूची की संशोधन सूची गलत ट्रांसफर के वजह से जारी करनी पडी थी। इस सूची आए एक नाम को अब फिर तबादला कर नाम को हरिदार जिले में तैनाती दी जा सकती है। इसकी वजह एक जिला आबकारी अधिकारी के विशेष प्रयास बताए जा रहे है।
तीन तबादले किसने कराए आबकारी मुख्यालय के तबादले के अलग अलग रोचक किस्से सचिवालय में भी धूम मचाए हुये है। सचिवालय में चर्चायें आम है कि आबकारी मुख्यालय में बीते दिनों तीन तबादले की एक फाइल मंजूर हुई,ज्बकि संबंधित अनुभाग को इसकी जानकारी तबादला आदेशों के बाद पता चली। नियमानुसार संबंधित अनुभाग से ही पत्राचार अथवा फाइल का मूवमेंट होना चाहिये था।