भाजपा दफ्तर में भी लगेगा जनता दरबार,मंत्री सुनेगे जनसमस्या

ख़बर शेयर करें

जून माह के पहले हफ्ते में भाजपा के दफ्तरों में जनता दरबार लगेंगे। पार्टी मंत्रियों का रोस्टर तैयार करेगी। मंत्रियों के जनता से मिलने के कार्यक्रम प्रदेश पार्टी कार्यालय तक सीमित नहीं रहेंगे। वे जन शिकायतों की सुनवाई करने जिला व मंडल कार्यालयों तक जाएंगे। सरकार और संगठन के बीच यह नई कदमताल चंपावत विधानसभा के उपचुनाव के बाद देखने को मिलेगी।जून माह के पहले हफ्ते से ही सरकार के मंत्रियों की सक्रियता बढ़ जाएगी। पार्टी के प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार के मुताबिक, पार्टी के प्रदेश, जिला व मंडल कार्यालयों में सरकार के सभी मंत्रियों के जनता मिलन कार्यक्रम होंगे।
पार्टी कार्यालय में मंत्रियों के कार्यक्रमों का एक रोस्टर तैयार होगा। वे प्रदेश पार्टी कार्यालयों के साथ जिला व मंडल कार्यालयों में जाकर जनता की शिकायतों को सुनेंगे। उन्होंने बताया कि पार्टी ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है। जून महीने के पहले हफ्ते से मंत्रियों के जनता मिलन कार्यक्रमों की शुरुआत हो जाएगी।