लांग वीकेंड पर पर्यटको/आमजन की सुविधा के लिये डायवर्जन प्वाइन्टस/ यातायात व्यवस्था का जायजा लेने एसएसपी देहरादून पहुंचे ग्राउड जीरो पर

लांग वीकेंड के दौरान अधिक संख्या में पर्यटकों के आने दृष्टिगत यातायात के बढ़ने वाले दबाव का जायजा लेने स्वयं सडक पर उतरे एसएसपी देहरादून।
यातायात के सुचारू संचालन हेतु रूट डायवर्जन प्लान के तहत डायवर्ट किये गये चौराहों का किया निरीक्षण।
यातयात व्यवस्था के सुचारू संचालन हेतु वीकेंड्स पर राष्ट्रीय राजमार्गों पर बने कटो को अस्थाई रूप से बंद करने के लिए निर्देश

वीकेंड्स पर शहर में प्रवेश करने वाले बाहरी वाहनों को दिन के समय शहर के बाहरी मार्गो पर रोकने के दिए निर्देश
एक दिन पूर्व धार्मिक जुलूसों तथा शोभायात्राओ के कारण शहर में बढ़ गया था यातायात का दबाव

लॉग वीकेंड के दौरान मसूरी तथा ऋषिकेश क्षेत्र में विगत 02 दिनों में लगभग 01 लाख पर्यटक वाहनों के आने से भी पड़ा यातायात व्यवस्था में असर
नगर क्षेत्र अंतर्गत कोई धार्मिक जुलूस व शोभा यात्रा न होने तथा भारी वाहनों को शहर में प्रतिबंधित करने के कारण काफी संख्या पर्यटक वाहनों के जनपद में आने के बावजूद भी नगर क्षेत्र में यातायात का दबाव रहा कम
लांग वीकेंड के दौरान जनपद देहरादून में मसूरी व आस पास के पर्यटक स्थलों, टिहरी क्षेत्र में शिवपुरी, मुनि की रेती क्षेत्र में राफ्टिंग तथा हरिद्वार/ऋषिकेश क्षेत्र में बैसाखी के पर्व के दृष्टिगत बाहरी राज्यो से भारी संख्या में पर्यटकों के आने के कारण देहरादून के नगर क्षेत्र तथा ऋषिकेश/ रायवाला क्षेत्र में यातायात का दबाव काफी बढ़ गया था, जिसका असर देहरादून के अन्य मार्गाे पर भी दिख रहा है। दिनांक 12/04/2025 को नगर क्षेत्र में विभिन्न धार्मिक जूलूसों तथा शोभा यात्राओं के कारण शहर के विभिन्न मार्गाे पर यातायात का दबाव काफी बढ़ गया था, साथ ही लॉग वीकेंड होने के कारण देहरादून में मसूरी, ऋषिकेश तथा उसके आसपास के पर्यटक स्थलों में भारी संख्या में पर्यटक वाहनों के आने से भी यातायात व्यवस्था को बनाने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
लांग वीकेंड के दौरान विगत 2 दिनों में ऋषिकेश क्षेत्र अंतर्गत लगभग 80 हजार पर्यटक वाहनों का आगमन हुआ, जिनमें से लगभग 20000 वाहन वापस गए, इस दौरान मसूरी में भी दो दिनों के दौरान 15 हज़ार पर्यटक वाहन आए तथा 08 हज़ार वाहन वापस गए। इस दौरान उक्त दोनों स्थानों पर होटलो के पैक होने के कारण भी होटल की तलाश में पर्यटक वाहनों का आवागमन बना रहा।

परन्तु आज दिनांक 13-04-2025 को कोई शोभायात्रा व धार्मिक जूलुस न होने तथा भारी वाहनों का जनपद के अंदर प्रवेश प्रतिबंधित करने के कारण काफी संख्या में पर्यटक वाहनों के जनपद में आने के बावजूद भी आज यातायात के दबाव में काफी राहत रही और विभिन्न स्थानों पर यातायात का दबाव भी कम रहा।
को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा शहर के विभिन्न स्थानो का जायजा लिया गया। इस दौरान एस0एस0पी0 देहरादून द्वारा राष्ट्रीय राजमार्गो पर जोगीवाला, रानीपोखरी व डोईवाला आदि स्थानो में बने कटो को वीकेंड के दौरान अस्थाई रूप से बंद करने के निर्देश दिये गये। जिसके दृष्टिगत पुलिस द्वारा नगर क्षेत्र व ऋषिकेश की ओर आने वाले भारी वाहनों के प्रवेश को प्रतिबंधित किया गया है, जिसका प्लॉन निम्नवत रहेगा।
1- रायपुर क्षेत्र से ऋषिकेश की ओर जाने वाले भारी वाहनों को मालदेवता चेक पोस्ट तथा राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम के पास बने ग्राउंड में रोका जाएगा तथा थानों से ऋषिकेश की तरफ जाने वाले भारी वाहनों को रानी पोखरी में रोका जाएगा, जिससे ऋषिकेश क्षेत्र में वाहनों के दबाव को कम किया जा सके।
2- आशारोड़ी तथा शिमला बाईपास की ओर से शहर की ओर आने वाले भारी वाहनों को नया गांव तथा ट्रांसपोर्ट नगर पर रोका जाएगा।
3- डोईवाला की ओर से शहर की ओर आने वाले बाहरी गानों को लालतप्पड़, भनियावाला सर्विस लेन, हर्रा वाला/कुआं वाला पर रोका जाएगा।
4- सहसपुर की ओर से आने वाले भारी वाहनों को धर्मा वाला/सभावाला पर रोका जाएगा।
उक्त डाइवर्ट प्लान दोपहर 12.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक प्रभावी रहेगा तथा यातायात का दबाव बढ़ने पर उक्त समय अवधि को बढ़ाया भी जा सकता