देहरादून के व्यस्त राजपुर रोड पर उस समय अफरातफरी मच गई जब कुछ किन्नरों ने सड़क पर नग्न होकर हंगामा करना शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि किन्नर गाली-गलौज कर रहे थे और राहगीरों को परेशान कर रहे थे। यह नजारा इतना शर्मनाक और अप्रत्याशित था कि लोग हैरान रह गए।
घटना की सूचना पर पहुंची मित्र पुलिस भी स्थिति को संभालने में असहाय नजर आई और कुछ देर तक स्थिति से बचती रही। जब इन्हें थाने ले जाया गया तो वहां भी किन्नरों ने जमकर उत्पात मचाया। पुलिस कर्मियों से बहस, तोड़फोड़ और धमकियों की बात सामने आई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर सार्वजनिक स्थल पर ऐसा खुलेआम उत्पात हो सकता है, तो आम आदमी के घर जाकर ये लोग किस हद तक ब्लैकमेलिंग करते होंगे, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं। अक्सर शिकायतें आती हैं कि कुछ कथित किन्नर जबरन पैसे वसूलते हैं और न देने पर गाली-गलौज या बदसलूकी करते हैं।
पुलिस ने इस मामले में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। अब देखने वाली बात यह होगी कि इस पर कितनी सख्त कार्रवाई की जाती है और क्या इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगेगी।