देहरादून राजधानी देहरादून में ठगी के नित नए अनोखे मामले बढ़ चले है।पुलिस ने भी ऐसे ठगों को दबोचने के लिए उनसे 2 कदम आगे चलने का प्लान तैयार किया हुआ है।राजधानी की रायपुर थाना पुलिस ने ऐसे ही ठग दम्पति को गिरफ्तार किया है।
अधिवक्ता बिजय भूषण पाण्डेय की तहरीर पर दर्ज मुकदमे कर बाद अभियुक्त गणों द्वारा उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक से मकान बनाने के लिए ऋण लेना और बैंक के साथ मे धोखाधड़ी कर ऋणशुदा मकान को बेच देना सम्बन्धी प्राप्त हुआ। जिस पर थाना रायपुर में मु0अ0सं0 258/2020 धारा 420/465/ 467/468/471 भादवि बनाम श्रीमती ऋतू आहूजा आदि पंजीकृत किया गया। अभियोग में नामजद अभियक्त गण लगातार फरार चल रहे थे। अभियक्त गणों की गिरफ्तारी हेतु मा0 न्यायालय से NBW लिया गया। अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष रायपुर महोदय द्वारा टीम गठित की गई । पुलिस टीम द्वारा दिनांक 20/01/2021 को उक्त अभियोग में नामजद दो अभियुक्तों 1- राजीव आहूजा पुत्र स्वर्गीय श्री ओम प्रकाश आहूजा निवासी एफ 103 फ्लोरिडा सोसाइटी सेक्टर 82 फरीदाबाद, हरियाणा, उम्र 45 वर्ष 2- रितु आहूजा पत्नी श्री राजीव अहूजा निवासी उपरोक्त, उम्र 42 वर्ष को फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गणों को आज माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त* ========================1- राजीव आहूजा पुत्र स्वर्गीय श्री ओमप्रकाश आहूजा निवासी एफ 103 फ्लोरिडा सोसाइटी सेक्टर 82 फरीदाबाद, हरियाणा, उम्र 43 वर्ष2- ऋतू आहूजा पत्नी श्री राजीव आहूजा निवासी उपरोक्त, उम्र 42 वर्ष