देहरादून में आयोजित ऐतिहासिक झंडा मेले के दौरान नगर कोतवाली क्षेत्र में चोरों की सक्रियता बढ़ गई है। मुख्य आयोजन के दिन तीन अलग-अलग चोरी और लूट की घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें एक महिला की 41 ग्राम सोने की चेन, एक रियलमी सी12 एक्स 5जी मोबाइल फोन, और एक ग्रे रंग की एक्टिवा (नंबर यूके 07 ए डब्ल्यू 1742) की चोरी शामिल है। नगर कोतवाली पुलिस ने इन मामलों में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। सीसीटीवी कैमरों और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया है।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून ने झंडा मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया और त्रुटिरहित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन के माध्यम से पूरे मेला क्षेत्र में सतत निगरानी रखी जा रही है।
पुलिस ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि मेले का आयोजन सुरक्षित और सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।