मोबाईल टावरो की बैटरीयाँ चुराने वाला इंजिनियर अरेस्ट

ख़बर शेयर करें

मोबाईल टावरो की बैटरीयाँ चुराने वाले 01 शातिर अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

अभियुक्त के क़ब्ज़े से चोरी की 24 बैटरिया की गई बरामद।

बरामद बैटरियों की अनुमानित क़ीमत है लगभग पाँच लाख रुपये

अभियुक्त द्वारा अपने 01 अन्य साथी के साथ मिलकर दिया था चोरी की घटना को अंजाम

अभियुक्त इलेक्ट्रिकल इंजीनियर है, जो पूर्व में मोबाईल टॉवर कंपनी में करता था कार्य

थाना रायवाला

दिनांक 06/01/2024 को वादी जय प्रकाश पुत्र नन्नुकी राम निवासी ग्राम पोस्ट परवेजनगर बदाँयू उत्तर प्रदेश हाल पता ग्राम गुमानीवाला मनसा देवी ऋषिकेश द्वारा थाना रायवाला पर प्रार्थना पत्र दिया गया की ए0टी0सी0 कम्पनी के खाण्ड न0- 01 में लगे मोबाईल टावर से अज्ञात चोर द्वारा बैटरिया चोरी कर ली है। जिस पर तत्काल थाना रायवाला पर मु0अ0स0 02/24 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर अभियुक्तो की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु टीम गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सीसीटीवी फुटेज व मुखबीर की सूचना पर दिनांक 06/01/2024 को थाना क्षेत्रान्तर्गत सुसवा नदी पुल के पास स्थित सत्यानाराण मंदिर के पास से चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 01 अभियुक्त को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ का विवरण

अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह इलैक्ट्रिक इंजीनियर है, उसके द्वारा पूर्व में मोबाईल टावरो मे कार्य किया गया था। दिनांक 01/01/2024 को नये वर्ष पर रात्रि के समय उसने रायवाला खाण्डगाँव मे अपने दोस्त लक्ष्मी प्रसाद थपलियाल उर्फ पंडित के साथ मिलकर मोबाइल टावर की रोल्टर हाउस का ताला तोडकर बैटरिया चोरी की थी।

अभियुक्त का नाम पता
दीपक चन्द्र हटवाल पुत्र स्व0 श्री बृजमोहर हटवाल निवास ग्राम व पोस्ट गडोरा, थाना कोतवाली चमोली, जिला चमोली, उम्र 40 वर्ष

नाम पता वांछित अभियुक्त :-

लक्ष्मी प्रसाद थपलियाल उर्फ पंडित निवासी – अज्ञात

बरामदगी का विवरण

(1)- चोरी की गयी 24 बैटरीया (अनुमानित कीमत लगभग 05 लाख रुपये )

पुलिस टीम
1- उ0नि0 बिनेश कुमार ,थाना रायवाला
2- कानि0 सन्दीप कुमार
3- कानि0 अमित सैनी
4.कानि0 नवनीत , एसओजी ग्रामीण