नगर निगम देहरादून के कर्मचारी पर अवैध वसूली का आरोप, प्राथमिकी दर्ज कराने की संस्तुति

ख़बर शेयर करें

नगर निगम देहरादून के कर्मचारी पर अवैध वसूली का आरोप, प्राथमिकी दर्ज कराने की संस्तुति

देहरादून
नगर निगम देहरादून के एक कर्मचारी के खिलाफ गंभीर आरोप सामने आए हैं। एक आधिकारिक पत्र के माध्यम से निगम प्रशासन ने थाना पटेलनगर को सूचित किया है कि कर्मचारी श्री अनूप वर्मा द्वारा कार्यस्थल पर अवैध रूप से धन की मांग की जा रही है, जिसके चलते उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की संस्तुति की गई है।

पत्र के अनुसार, नगर निगम द्वारा प्रकाश व्यवस्था के रख-रखाव के लिए मेसर्स शिवम् इलेक्ट्रिक को नियुक्त किया गया था। 23 जुलाई 2025 को वार्ड-89 हरबर्टपुर में स्ट्रीट लाइट रिपेयरिंग के दौरान श्री अनूप वर्मा पर आरोप लगा कि उन्होंने ठेकेदार से बिना किसी वैध आधार के पैसों की मांग की। इसे पूरी तरह अनुचित और भ्रष्टाचार की श्रेणी में माना गया है।

इस मामले को लेकर नगर आयुक्त नमामि बंसल ने बेहद गंभीरता से लेते हुए उप नगर आयुक्त, नगर निगम को मुकदमा दर्ज कराने के लिए निर्देशित किया है। देहरादून ने थाना प्रभारी, पटेलनगर को स्पष्ट निर्देश दिया है कि श्री अनूप वर्मा के विरुद्ध उचित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

नगर निगम के इस सख्त रुख से यह संकेत मिलता है कि अब भ्रष्टाचार या अनियमितताओं को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। निगम प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि ऐसे मामलों से संस्था की छवि धूमिल होती है, और भविष्य में ऐसे किसी भी प्रयास को गंभीरता से लिया जाएगा।