मसूरी-देहरादून मार्ग कोल्हूखेत हनुमान मंदिर के निकट पहाड़ से मलबा और बोल्डर आने से मुख्य मार्ग बंद हो गया। सड़क बंद होने से दोनों तरफ वाहन चालक फंस गए।
मूसलाधार बारिश के चलते मसूरी-देहरादून मार्ग कोल्हूखेत के पास शाम छह बजे पहाड़ से मलबा और बोल्डर गिरने से मुख्य मार्ग बंद हो गया। जिससे सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लगी रही। समाचार लिखे जाने तक लोनिवि की ओर से अवरुद्ध मार्ग को खोलने का प्रयास किया जा रहा है।
बुधवार को शहर में 31वें दिन भी बारिश हुई। मसूरी-देहरादून मार्ग कोल्हूखेत हनुमान मंदिर के निकट पहाड़ से मलबा और बोल्डर आने से मुख्य मार्ग बंद हो गया। सड़क बंद होने से दोनों तरफ वाहन चालक फंस गए। मसूरी निवासी मनुजय टम्टा ने बताया कि देहरादून से मसूरी के लिए बस से निकला था।
शाम छह बजे पहाड़ से मलबा और बोल्डर गिरने से सड़क बंद हो गई। लोनिवि के एई राजेन्द्र पाल ने बताया कि मलबा हटाने के लिए जेसीबी और बोल्डर को काटने के लिए मशीन भेजी गई है। देर रात तक सड़क खुलवाने का प्रयास जारी रहा।