ईडी ने करोड़ों की संपत्ति की अटैच, कॉर्बेट नेशनल पार्क में अवैध निर्माण से जुड़ा मामला

ख़बर शेयर करें

देहरादून, – प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) देहरादून ने मनी लॉन्ड्रिंग निरोधक कानून (PMLA), 2002 के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए हरिद्वार (उत्तराखंड) और बिजनौर (उत्तर प्रदेश) में स्थित लगभग 1.75 करोड़ रुपये मूल्य की अचल संपत्ति को अस्थायी रूप से अटैच कर दिया है। यह कार्रवाई बृज बिहारी शर्मा एवं अन्य के खिलाफ की गई है।

ईडी की यह कार्रवाई कॉर्बेट नेशनल पार्क में हुए अवैध निर्माण से जुड़े एक मामले में की गई है। जांच के दौरान यह सामने आया कि आरोपियों ने अवैध रूप से निर्माण कार्य कर पर्यावरणीय और वन्यजीव कानूनों का उल्लंघन किया, और उससे अर्जित आय को अचल संपत्ति में निवेश किया।

प्रवर्तन निदेशालय ने अवैध गतिविधियों से अर्जित धन को “अपराध की आय” मानते हुए संपत्तियों को जब्त किया है। यह संपत्तियां उत्तराखंड के हरिद्वार और उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिलों में स्थित हैं।

ईडी का कहना है कि इस मामले में आगे की जांच जारी है और अन्य संपत्तियों व संबंधित व्यक्तियों की भूमिका की भी पड़ताल की जा रही है। माना जा रहा है कि इस कार्रवाई से वन्यजीव क्षेत्रों में अवैध निर्माण और अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ एक कड़ा संदेश जाएगा।