अनुकृति गुसाईं ने पानी की समस्या का किया समाधान।

ख़बर शेयर करें
ग्रामीण महिलाओं से वार्ता करते हुए अनुकृति गुसाईं

देहरादून वैसे तो अनुकृति गुसाईं राज्य के सीनियर मोस्ट मंत्री हरक सिंह रावत की बहू है लेकिन जनहितके कामो में वो जरा भी देर किए बिना आगे आकर हर समस्या के समाधान को ततपर रहती है।आज ऐसा ही एक मामला लैंसडाउन में भी हुआ।


महिला उत्थान एवं बाल कल्याण संस्थान द्वारा लैंसडाउन क्षेत्र में मशरूम और ऑर्गेनिक एग्रीकल्चर की ट्रेनिंग के दौरान देरियाखाल, जेरीखाल, की महिलाओं का सही समय पर ट्रेनिंग में ना आने का कारण महिलाओं को पानी दिलाने की वजह बन गया


 लैंसडाउन क्षेत्र में पानी नल तक नहीं पहुंच पा रहा है महिला उत्थान एवं बाल कल्याण संस्थान द्वारा जहां एक तरफ पूरे प्रदेश में महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए एक मुहिम चलाई जा रही है. वहीं दूसरी ओर लैंसडाउन में ट्रेनिंग प्रोग्राम के दौरान महिलाओं का ट्रेनिंग में लेट से आना व ट्रेनिंग ना ले पाने का कारण पानी की समस्या बना हुआ है
लैंसडाउन क्षेत्र की महिलाओं द्वारा जब अनुकृति गुसाई रावत को पानी की समस्या व किस तरह उन्हें  अपना सारा काम छोड़ पानी के लिए दिन भर भटकना पड़ता है. जिस कारण वह कोई भी ट्रेनिंग व योजना का फायदा नहीं उठा पाते साथ ही साथ महिलाओं द्वारा एनजीओ से समाधान की गुहार की जिसको सुनते ही अनुकृति गुसाई ने कहा कि क्षेत्र की बेटी होने के नाते मेरा यह फर्ज है कि पानी की समस्या किसी भी महिला की प्रगति में बाधक नहीं होनी चाहिए उन्होंने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश को बने दो दशकों के बाद भी लैंसडाउन क्षेत्र की महिलाओं को पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है उन्होंने यह विश्वास दिलाया कि एनजीओ द्वारा क्षेत्र में निरंतर पानी के टैंकर की व्यवस्था  की जाएगी जिससे कम से कम हर परिवार को पीने का पानी मिल पाएगा. और इस क्षेत्र की बहने खुद को स्वरोजगार से जोड़ पाएंगी*