
देहरादून में बादल फटने से हड़कंप, कारलीगाढ़ सहस्त्रधारा में रात्रि में आफत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
देहरादून, 15 सितंबर: राजधानी देहरादून के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सहस्त्रधारा क्षेत्र के कारलीगाढ़ में गुरुवार देर रात भीषण बादल फटने की घटना सामने आई। इस आपदा के कारण क्षेत्र में तेज बहाव से कई दुकानें बह गईं, वहीं दो लोगों के लापता होने की सूचना है। राहत की बात यह रही कि अब तक किसी प्रकार की जानमाल की बड़ी क्षति की पुष्टि नहीं हुई है।
रात में ही शुरू हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन
घटना के बाद एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें त्वरित रूप से मौके पर पहुंचीं और रात में ही स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया। राहत व बचाव कार्य के लिए जेसीबी समेत भारी उपकरण मौके पर लगाए गए हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है। लापता दोनों व्यक्तियों की खोजबीन युद्धस्तर पर की जा रही है।
दुकानें बह गईं, जान की क्षति नहीं
तेज बहाव के चलते नदी किनारे की कुछ दुकानें पूरी तरह से बह गई हैं, जिनसे लाखों के नुकसान का अनुमान है। हालांकि प्रशासन की तत्परता से बड़ी अनहोनी टल गई और समय रहते स्थानीय लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया।
भारी बारिश के बावजूद स्कूल खुले कल देर शाम से जारी भारी बारिश के बावजूद अहंकार में डूबे अफसरों ने अवकाश घोषित नहीं किया गया, जिससे अभिभावकों में नाराजगी देखी जा रही है। कई इलाकों में जलभराव व भूस्खलन की स्थिति बनी हुई है, ऐसे में बच्चों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन की नीतियों पर सवाल उठने लगे हैं।