खटीमा मुठभेड़ के बाद ड्रग तस्कर गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

खटीमा में मुठभेड़ के बाद नशा तस्कर गिरफ्तार

आज दिनांक 06.02.25 की शाम 8 बजे के लगभग खटीमा थाना क्षेत्र के मझोला के पास चेकिंग करने के दौरान एक मोटर साइकिल सवार को रोकने का प्रयास किया गया, जिसने पुलिस को देखकर अपनी मोटर साइकिल तेजी से भगा दी और मझोला के पास नाले के निकट से भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने उसका पीछा किया तो उसने अपनी मोटर साइकिल छोड़ दी और नाले की तरफ भागने लगा। भागते समय गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने पुलिस टीम पर फायर किया। जवाब में पुलिस टीम ने भी फायर किया, जिसमें पुलिस पर फायर करने वाला घायल हुआ। घायल से पूछताछ करने पर पता चला कि इसका नाम तारीक पुत्र मुस्तकीन बताया, जो इस्लामनगर, खटीमा का रहने वाला है। इस घायल अभियुक्त पर पूर्व से भी एनडीपीएस के मुकदमे पंजीकृत हैं। साथ में गैंगस्टर का भी अपराध पंजीकृत है। अभियुक्त की तलाशी लेने पर इसके पास से 280 ग्राम स्मैक बरामद हुआ । घायल अभियुक्त के द्वारा पुलिस टीम पर तीन फायर किए गए थे, जवाब में पुलिस के द्वारा भी इस पर चार फायर किए गए।

पुलिस टीम

मुठभेड़ में SHO खटीमा टीम सहित शामिल रहे।