नशे की लत ने बनाया अपराधी फिर हुआ अपने ही साथियो का शिकार

ख़बर शेयर करें

नशे की लत ने बनाया अपराधी फिर हुआ अपने ही साथियो का शिकार

एसएसपी मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में एक और घटना का सफल अनावरण

ऊधम सिंह नगर पुलिस ने हत्या का मात्र 12 घण्टे के अन्दर किया अनावरण

मृतक के 03 साथियो को पुलभट्टा पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिनांक 11-02-205 को आवेदिका गुड्डी पत्नी बंटी नि० ग्राम सतुईया थाना पुलभट्टा जिला उधमसिह नगर ने उपस्थित थाना आकर तहरीर दाखिल की मेरे पति बंटी दिनांक 09.02.25 को शाम लगभग 08.00 बजे से गुम है काफी तलाश किया गया किन्तु कोई पता नही चल रहा है। दाखिला तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर FIR-22-2025 U/S-140(3) BNS पंजीकृत कर जाँच उ0नि0 धीरज वर्मा के सुपुर्द की गयी।

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उधम सिह नगर द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को गुमशुदाओं की तलाश हेतु निर्देश दिये गये थे। उक्त आदेश अनुपालन मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर व क्षेत्राधिकारी सितारगंज महोदय के निर्देशन में थानाध्यक्ष पुलभट्टा के नेतृत्व मे एक टीम का गठन किया गया गठित टीम द्वारा अथक प्रयास / पूछताछ कर 1-विपिन पुत्र रामबाबू उम्र 19 वर्ष नि० ग्राम सतुईया थाना पुलभट्टा जिला उधमसिह नगर 2-विशाल उर्फ वियेश पुत्र शिव दयाल उम्र 20 वर्ष नि० ग्राम सतुईया थाना पुलभट्टा जिला उधमसिह नगर 3-सुरज पुत्र शंकर लाल उम्र 23 वर्ष नि0 ग्राम सतुईया थाना पुलभट्टा जिला उधमसिह नगर की निशादेही पर मृतक बंटी का शव घटना मे प्रयुक्त आलाकत्ल पाटल व मृतक का मोबाईल फोन बरामद किया गया। पूछताछ मे अभि० गणों ने बताया कि हम चारों अच्छे दोस्त थे और नशा करने के आदी थे हम चारों मिलकर अक्सर छोटी मोटी चोरियां / झपटमारी करते थे और उन पैसों से नशा करते रहते थे कुछ दिन पहले भी हम लोगों ने एक चलती गाडी से चावल का कट्टा चोरी किया था जिसे बेचकर 2500 रुपये मिले थे और वह 2500 रुपये हम सभी में बराबर बंटना था किन्तु बंटी ने वो चावल का कट्टा बेचकर सारे रुपये खुद रख लिये हम लोगों को कुछ नहीं दिया जब हम लोगों ने बंटी से पैसे मांगे तो बंटी ने दादागिरी दिखाते हुए पैसे देने से मना कर दिया बंटी अक्सर ऐसे ही करता था जिससे हम तीनों लोग काफी परेशान हो गये थे तब हम लोगों ने बंटी को ठिकाने लगाने का प्लान के तहत दिनांक 9/02/2025 को शाम लगभग 8 बजे बंटी को नशा करने को कहकर इन्द्रजीत के फार्म के पीछे सूनसान खण्डहर वाले कमरे में ले गये जहाँ हम चारो ने स्मैक / शराब का नशा किया जब हमने अपने पैसे बंटी से मांग तो पहले की तरह ही पैसे देने से मना कर दिया और हम तीनों के साथ गाली-गलौच करने लगा। हम तीनों ने प्लान के तहत पाटल से ताबडतोड बंटी की शरीर पर से कई प्रहार किये कुछ देर में बंटी की मृत्यु हो गयी। हमने बंटी की तलाशी ली तो उसकी पैन्ट की जेब से एक वीवो मोबाइल के अलावा कुछ नही मिला मोबाइल से हम पकड में आ जाते तो हमने मोबाइल वहीं कमरे के बाहर केले के पेड के नीचे फेंक दिया और पाटल भी हमने वहीं पर झाडियों में छिपा दिया। इसके बाद हम तीनो बंटी की लाश को वहीं पर छोडकर वहाँ से निकल गये। मृतक का शव व आलाकत्ल पाटल व मोबाईल फोन बरामदगी के आधार पर अभियोग मे धारा 103/238/3(5) BNS की बढोत्तरी की गयी है। अभि० गणो को मा० न्यायालय पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त

1-विपिन पुत्र रामबाबू उम्र 19 वर्ष नि0 ग्राम सतुईया थाना पुलभट्टा जिला उधमसिह नगर

2-विशाल उर्फ वियेश पुत्र शिव दयाल उम्र 20 वर्ष नि0 ग्राम सतुईया थाना पुलभट्टा जिला उधमसिह नगर

3-सुरज पुत्र शंकर लाल उम्र 23 वर्ष नि0 ग्राम सतुईया थाना पुलभट्टा जिला उधमसिह नगर

बरामदगी-

मृतक बंटी का शव, घटना मे प्रयुक्त पाटल. मृतक का मोबाईल फोन

अपराधिक इतिहास

अभि० गणो के आपराधिक इतिहास का पता किया जा रहा है।

पुलिस टीम

थानाध्यक्ष प्रदीप मिश्रा, उ0नि0 पंकज कुमार, उ0नि0 धीरज वर्मा, अ0उ0नि0 प्रकाश चन्द, हे0का0 फिरोज खान, हे0का0 धरमवीर सिह, का0 चारू पन्त।