रायपुर मर्डर केस में दून निवासी अंकुश भी अरेस्ट

ख़बर शेयर करें

थाना रायपुर के मर्डर केस मैं मुख्य अभियुक्त रामवीर सहित घटना में शामिल 02 अभियुक्तों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

घटना में शामिल मुख्य अभियुक्त रामवीर को देहरादून पुलिस की स्पेशल टीम द्वारा तलवार गाँव थाना बहरोल सदर जिला कोटपुतली राजस्थान से गिरफ्तार किया है।

हत्याकांड के षडय़ंत्र में शामिल एक अन्य स्थानीय रायपुर निवासी युवक/अभियुक्त अंकुश उर्फ गोलू को देहरादून पुलिस की स्पेशल टीम ने किया देहरादून से गिरफ्तार

घटना में शामिल तीन अभियुक्तों को पूर्व में गिरफ्तार कर भेजा जा चुका है सलाखों के पीछे अब तक हत्याकांड के षड्यंत्र में शामिल पांच अभियुक्तों को देहरादून पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार

हत्याकाण्ड की घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु व 02 अन्य व्यक्ति हुए थे घायल

घटना की सूचना पर एसएसपी देहरादून द्वारा हत्याकाण्ड के तत्काल अनावरण हेतु स्पेशल टीमें बनाकर अभियुक्तों की धर पकड़ हेतु विभिन्न राज्यों में देहरादून पुलिस की स्पेशल टीमों को किया गया था रवाना ,टीमों द्वारा अभियुक्तों के ठिकानों पर लगातार ताबड़तोड दी जा रही दबिश

एसएसपी देहरादून द्वारा सभी टीमों की स्वयं की जा रही क्लोज मॉनिटरिंग

आमजन द्वारा अभियुक्त गण द्वारा अवैध रूप से संपत्ति निर्माण किए जाने की शिकायत प्राप्त हुई, इस संबंध में नगर निगम से समन्वय स्थापित कर नगर निगम की टीम को बुलाकर अभियुक्तगण की संपत्ति की पैमाइश कराई गई

अभियुक्तगण द्वारा अतिक्रमण करके यदि अवैध संपत्ति बनाई गई होगी तो शीघ्र वैधानिक कार्रवाही अमल में लाई जाएगी

घटना में शामिल मुख्य अभियुक्त सहित 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है, घटना में शामिल किसी भी अभियुक्त को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जायेगा, अभियुक्तों द्वारा अवैध तरीके से संपत्ति निर्माण किए जाने की शिकायत प्राप्त हुई जिस पर नगर निगम से समन्वय स्थापित कर अभियुक्तों की संपत्ति की पैमाइश नगर निगम द्वारा कराई गई है,यदि अतिक्रमण करके अवैध संपत्ति अभियुक्तो द्वारा बनाई गयी होगी तो विधिक कार्रवाही की जाएगी:- एसएसपी देहरादून

थाना रायपुर

दिनांक 16 जून 2024 की रात्रि में डोभाल चौक पर हुई हत्याकांड की घटना पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया था। घटना में सलिप्त अन्य फरार अभियुक्तों की धरपकड हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा टीमें गठित कर विभिन्न राज्यों में टीमों को रवाना किया गया था। पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना के मुख्य अभियुक्त रामबीर को राजस्थान के तलवार गांव, थाना बेहरोल सदर जिला कोटपुतली से गिरफ्तार कर लिया गया।

घटना के षडयंत्र में शामिल रायपुर निवासी एक अन्य अभियुक्त अंशुल को भी पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया ,घटना में शामिल 02 अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार दबिशें दी जा रही हैं, जिन्हें यथाशीघ्र गिरफ्तार किये जाने हेतु पुलिस टीम द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

आमजन द्वारा अभियुक्तगण द्वारा अवैध रूप से निर्माण किए जाने की शिकायत प्राप्त हुई, इस संबंध में नगर निगम से समन्वय स्थापित कर नगर निगम की टीम को बुलाकर अभियुक्तों की संपत्ति की पैमाइश कराई गई।

अभियुक्तगण द्वारा अतिक्रमण करके यदि अवैध संपत्ति बनाई गई होगी तो शीघ्र ही अभियुक्तों की संपति के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाही अमल में लाई जाएगी

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

  1. रामवीर सिंह पुत्र राजपाल सिंह निवासी ग्राम कासमपुर भूमा थाना मीरापुर जनपद मुज़फ़्फ़रनगर आयु -38 वर्ष।
    2.अंकुश उर्फ गोलू पुत्र श्री बाबूराम निवासी रामनगर कॉलोनी गली नंबर 4 लाडपुर रायपुर रोड देहरादून उम्र 30 वर्ष