सरेआम गुंडई दिखाने वालो के सर से दून पुलिस ने उतारा गुंडई का भूत

ख़बर शेयर करें

सरेआम गुंडई दिखाने वालो के सर से दून पुलिस ने उतारा गुंडई का भूत

प्रेमनगर क्षेत्र में युवक पर हुई फायरिंग की घटना में 04 और अभियुक्तों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 03 देशी तमंचे हुए बरामद

पूर्व में घटना में शामिल 02 अभियुक्तों को 24 घंटे के भीतर दून पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा था सलाखों के पीछे

अभियुक्तों द्वारा पूर्व में हुए विवाद के चलते अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर दिया था घटना को अजांम

घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये सम्भावित स्थानों पर पुलिस टीमों द्वारा दी जा रही दबिशें

थाना प्रेमनगर

दिनांक 25-03-2025 को वादी मानस यादव पुत्र वीर सिंह यादव, निवासी अल्वर राजस्थान, हाल निवासी पॉवर एंड बैकिंग सोसाइटी पौंदा, थाना प्रेमनगर द्वारा थाना प्रेमनगर पर लिखित तहरीर दी गई कि वह यू0पी0ई0एस0 कॉलेज में बी0ए0 एलएलबी का छात्र है तथा पॉवर एंड बैकिंग सोसाइटी पौंधा में किराये के फ्लैट में रहता है। दिनांक 24-25/03/2025 की देर रात्री वह अपने दोस्तों के साथ अपने फ्लैट की बालकनी पर खडा था, इस दौरान अलग-अलग गाडियों में आये कृष पंवार, सूर्याशं चावला, मनस्वी पंडित, हरिवशं तथा उनके अन्य साथियों द्वारा उनके फ्लैट के पास गाडियों से उतरकर वादी के साथ गाली-गलौच करते हुए उन्हें जान से मारने की नीयत से उन पर फायरिंग कर दी तथा फ्लैट के पास खडी उनकी गाडी को छतिग्रस्त कर मौके से फरार हो गये। वादी द्वारा दी गई लिखित तहरीर के आधार पर तत्काल थाना प्रेमनगर पर मु0अ0सं0-58/25, धारा 109, 191(2), 351(3) 352 बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु कडे दिशा-निर्देश निर्गत करते हुए थाना प्रेमनगर पर अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों द्वारा घटनास्थल व उसके आस-पास आने जाने वाले मार्गाे पर लगी सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को चैक करते हुए अभियुक्तों के सम्बंध में जानकारी एकत्रित की गई, साथ ही प्रकाश में आये अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, हरिद्वार आदि उनके सभी संभावित स्थानों पर दबिश देते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। घटना में पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना के 24 घंटे के भीतर घटना में शामिल 02 अभियुक्तों (1) मनस्वी फरासी उर्फ शिबू पंडित तथा (2) हरिवशं मगलूरिया को घटना में प्रयुक्त देशी तमंचे के साथ गिरफ्तार किया गया था।

घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार उनके सम्भावित स्थानों पर दबिशे देते हुए सर्विलांस व मुखबिर के माध्यम से अभियुक्तों के सम्बंध में जानकरियां एकत्रित की जा रही थी, पुलिस द्वारा लगातार किये जा रहे प्रयासो से दिनांक 28/3/2025 की प्रातः पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल 03 अभियुक्तों (1) हर्ष त्यागी उर्फ गोलू (2) हर्ष त्यागी पुत्र मनोज त्यागी (3) उज्जवल शर्मा पुत्र विशाल कुमार शर्मा को छुटमलपुर बस अड्डे तथा 01 अन्य अभियुक्त (4) आशीष शर्मा उर्फ ब्राह्मण को छुटमलपुर- सहारनपुर बस अड्डे के पास से गिरफ्तार किया गया, अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस टीम को घटना में प्रयुक्त 03 देशी तमंचे व उनके अंदर मौजूद खोखा कारतूस बरामद हुए। बरामदगी के आधार पर अभियोग में 3/25/27 आर्म्स एक्ट की वृद्वि की गई। घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा उनके सम्भावित स्थानो पर लगातार दबिश दी जा रही है।

पूछताछ विवरण :-

पूछताछ में अभियुक्त हर्ष त्यागी उर्फ गोलू द्वारा बताया गया कि वह मुजफ्फरनगर का रहने वाला है, कुछ दिन पूर्व उसके दोस्त कृष्णा पंवार, जो यू0पी0ई0एस0 कॉलेज में पड़ता है तथा मुजफ्फरनगर का ही रहने वाला है, के द्वारा उसे बताया गया कि उसके कॉलेज में पडने वाले मानस यादव व विशाल चौधरी नाम के लड़कों द्वारा उसके साथ मारपीट की गई थी तथा अभियुक्त के एक अन्य साथी कृष पवार पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग भी की गई थी, इसी विवाद के चलते दिनांक 24/25-03-2025 की देर रात्री कृष पंवार द्वारा अभियुक्त को फोन कर मानस यादव व विशाल चौधरी को सबक सिखाने की बात कही गई, जिस पर अभियुक्त हर्ष त्यागी अपने साथी उज्जवल शर्मा पुत्र विशाल कुमार शर्मा व हर्ष त्यागी पुत्र मनोज त्यागी को लेकर कृष पंवार से मिला, जहां से तीनों अभियुक्त, कृष पंवार द्वारा अपने साथ लाये गये अन्य व्यक्तियों के साथ मानस यादव के बिधौली स्थित किराये के फ्लैट पर पहुंचे, इस दौरान मानस अपने अन्य साथियों के साथ फ्लैट की बालकनी पर खडा था, जिसको देखते ही अभियुक्तों द्वारा अपने साथ लाये तमंचों से उसकी ओर फायर कर दिया तथा सड़क किनारे खडी उसकी काले रंग की र्स्काेपियों पर फायरिंग व तोडफोड कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना के बाद सभी अभियुक्त मौके से फरार हो गये।

घटना के अगले दिन पुलिस द्वारा घटना में शामिल 02 अभियुक्तों को घटना में प्रयुक्त वाहन व अवैध अस्लेह के साथ गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद से ही चारो अभियुक्त अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये लगातार अपने ठिकाने बदल रहे थे।

नाम पता अभियुक्तगण :-

1- हर्ष त्यागी उर्फ गोलू पुत्र दीपक त्यागी, निवासी ग्राम बडेली, थाना रुहाना मुजफ्फरनगर, हाल निवासी मकान नंबर 366 नॉर्थ सिविल लाइन, साकेत कॉलोनी, थाना सिविल लाइन, मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश, उम्र 19 वर्ष।

2- हर्ष त्यागी पुत्र मनोज त्यागी, निवासी कांन्दकी बरसा मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश, उम्र 20 वर्ष।

3- उज्जवल शर्मा पुत्र विशाल कुमार शर्मा, निवासी मकान नंबर 125 नियर अलका त्यागी हॉस्पिटल जसवंतपुरी कच्ची सड़क, मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश, उम्र 21 वर्ष।

4- आशीष शर्मा उर्फ ब्राह्मण पुत्र श्री लालचंद शर्मा, निवासी निकट टपरी रेलवे स्टेशन सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, उम्र 21 वर्ष, छात्र UPES कॉलेज देहरादून (बी०कॉम० तृतीय वर्ष)

बरामदगी :-
1- एक देशी तमंचा 315 बोर, मय 01 खोखा कारतूस।
2- एक देशी तमंचा 12 बोर मय 01 खोखा कारतूस।
3- एक देशी तमंचा 12 बोर मय 01 खोखा कारतूस।

पुलिस टीम :-
1- उ०नि० प्रवीण सैनी, चौकी प्रभारी बिधोली
2- उ०नि० जगमोहन सिंह
3- उ०नि० नरेंद्र बिष्ट
4- हे०कां० धर्मेंद्र बिष्ट
5- का० नितिन चौधरी
6- का० मनोज
7- का० रोबिन

एसओजी टीम

1- उ०नि० विनोद राणा
2- का० पंकज
3- का० ललित
4- का० नरेंद्र
5- का० आशीष शर्मा (टेक्निकल सपोर्ट)