पंचायत चुनावों में शराब बांटने के मंसूबो को दून पुलिस ने किया नाकाम

ख़बर शेयर करें

लग्जरी कार से अवैध शराब की तस्करी कर रहे अभियुक्त सहित 02 शराब तस्करों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

अभियुक्तों के कब्जे से कुल 12 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब हुई बरामद

अभियुक्तो द्वारा पंचायती चुनाव के प्रचार- प्रसार के लिए मंगाई गई थी अवैध शराब

पंचायत चुनाव के दौरान मतदाताओं को लुभाने के लिए अवैध शराब की तस्करी की संभावना को देखते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को सघन चेकिंग अभियान चलाने के दिए हैं निर्देश

थाना सेलाकुई

आगामी पंचायत चुनावों के दौरान चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने तथा चुनावो के दौरान अवैध शराब की तस्करी की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध शराब/मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करते हुए सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए है।                 

 उक्त निर्देशों के अनुपालन में सेलाकुई पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों/शराब तस्करो व नशा तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया है।

 गठित पुलिस टीम के द्वारा दिनांक 21/07/2025 को रूटीन चैकिंग के दौरान कार्यवाही करते हुए  अलग-अलग स्थानों, क्रमशः लेबर चौक के पास एक सफेद रंग की गाड़ी सुजुकी ब्रेजा संख्या UK07FT -4881 से 01 अभियुक्त को 10 पेटी अंग्रेजी शराब रॉयल स्टैग, इंपीरियल ब्लू व्हिस्की तथा सेलाकुई स्थित पुरानी पुलिस चौकी के पास से 01 अन्य अभियुक्त को स्कूटी संख्या UK016E-4881 से कुल 02 पेटी  8 PM GOLD व्हिस्की (96 पव्वे अंग्रेजी शराब) के साथ गिरफ्तार किया गया। 

अभियुक्तों के विरुद्ध थाना सेलाकुई पर आबकारी अधिनियम के तहत अलग अलग अभियोग पंजीकृत किये गए।

पूछताछ में अभियुक्तो द्वारा आगामी पंचायत चुनाव के दृष्टिगत मतदाताओं को लुभाने के लिए उक्त अवैध शराब को तस्करी कर लाना बताया गया।

नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त

1- विशाल रावत पुत्र त्रिलोक रावत निवासी हरिपुर, थाना सेलाकुई, देहरादून, उम्र- 39 वर्ष
2-शिवम कश्यप पुत्र महेन्द्र कश्यप निवासी तिपरपुर, थाना सहसपुर, जनपद देहरादून, उम्र- 27 वर्ष

बरामद माल –

(अभियुक्त विशाल रावत से बरामद)

1- 02 पेटी मे 24 बोतल ROYAL STAG CLASSIC WHISKY
2- 05 पेटी के अंदर (120 अध्धे) ROYAL STAG CLASSIC WHISKY
3- 03 पेटी के अंदर 128 पव्वे IMPERIAL BLUE HAND PACKED GRAIN WHISKY
4- कार UK07FT -4881 suzuki brezza

(अभियुक्त शिवम कश्यप से बरामद)

1- 02 पेटी 08 PM GOLD व्हिस्की
2- स्कूटी UK16E-4881

पुलिस टीम

1- थानाध्यक्ष पी0डी0 भट्ट, थाना सेलाकुई
2- व0उ0नि0 जितेंद्र कुमार, थाना सेलाकुई
3- हे0का0 महेंद्र सिंह
4- का0 प्रवीन कुमार
5- का0 फरमान अली