दून पुलिस कप्तान अजय सिंह की पहल ने जीत लिया सबका दिल हर जगह हो रही तारीफ

ख़बर शेयर करें

जब हर कोई अपने परिवार संग दिवाली मना रहा था, तब कुछ बुजुर्गों की आंखें भी अपनों की ढूंढ रही थी। और ऐसे में दून पुलिस की पहल से बुजुर्गों की दिवाली यादगार बन गई।

क्या होली… परिवार से ठुकराए या अन्य परिस्थतियों के चलते अकेले रह रहे उन बुजुर्गों के लिए कोई त्योहार नहीं होता, लेकिन यह दिवाली उनके लिए यादगार बन गई।  पुलिस द्वारा दीपावली पर्व के अवसर पर अलग अलग थाना क्षेत्र में निवास कर रहे सीनियर सिटीजनों की कुशलक्षेम ली गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह के आदेश पर पुलिस के पास मौजूद सीनियर एकाकी सिटीजन सूची के आधार पर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत रहने वाले सीनियर सिटीजन की कुशलता पूछते हुए उनसे उनकी समस्याओं के संबंध में जाना गया।

सीनियर सिटीजनों से मुलाकात के दौरान जब पुलिस कर्मी द्वारा ग्राम लिस्टाबाद निवासी अमरदेई से मुलाकात की गई तो उक्त बुजुर्ग महिला पुलिस वालों को देखकर भावुक होकर रोने लगी।

बुजुर्ग ने बताया कि दो साल से अपाहिज हूं आज तक मेरी कुशलता पूछने कोई भी नहीं आया, लेकिन आज उनका हालचाल जानने कोई पहुंचा। महिला ने पुलिस जवानों को आशीर्वाद दिया।