सेल्फी के शौक से टोंस नदी के बीच टापू में फॅसे 08 युवक के लिए संकटमोचक बनी दून पुलिस

ख़बर शेयर करें

अत्याधिक वर्षा के कारण अचानक नदी के मध्य बने टापू के दोनो तरफ बढ़ गया था पानी का तेज बहाव

दून पुलिस द्वारा सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुऐ 08 व्यक्तियों का किया रेस्कयू

वर्तमान में भारी वर्षा की सूचना के दृष्टिगत अपने-अपने क्षेत्र में सतर्क दृष्टि बनाए रखने एवं किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करने की निर्देश दिए गये है।
दिनांक 14.7.25 को 112 पुलिस से सूचना मिली कि झाझरा क्षेत्र स्थित टोंस नदी के बीच एक टापू पर कई युवक फंसे हुए हैं। सूचना मिलते ही प्रेमनगर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये रेस्क्यू उपकरणों सहित सुभारती हॉस्पिटल के पीछे घटनास्थल पर पहुंची। जहाँ मौके पर गया कि कुल 08 युवक नदी के बहाव के बीच बने टापू में फंस गए हैं। पुलिस टीम द्वारा ट्रैक्टर-ट्रॉली व रस्सों की सहायता से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, और सभी युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। जानकरी करने पर पाया गया कि सभी युवक सेल्फी लेने के लिए नदी के बीच थोड़ चले गए थे, लेकिन अचानक पानी का बहाव तेज हो जाने से फस गए थे । थाना प्रेमनगर द्वारा समय समय पर नदी के रहने वाले लोगों को सतर्क कर जागरूक किया जा रहा है।

सुरक्षित रेस्क्यू किए गए युवकों की सूची

  1. राशिद पुत्र अफ़ज़ल, उम्र 25 वर्ष, निवासी मेरठ
  2. अरशद पुत्र अमरुद्दीन, उम्र 18 वर्ष, निवासी मेरठ
  3. आफताब पुत्र हाफिज, उम्र 22 वर्ष, निवासी मेरठ (वर्कर, सुभारती हॉस्पिटल)
  4. नवाज़िश पुत्र सुभान, उम्र 18 वर्ष, निवासी मेरठ
  5. जावेद पुत्र जमशेद, उम्र 24 वर्ष, निवासी मेरठ (वर्कर, सुभारती हॉस्पिटल)
  6. जाकिर पुत्र इरफान, उम्र 25 वर्ष, निवासी मेरठ (वर्कर, सुभारती हॉस्पिटल)
  7. इकबाल पुत्र तस्लीम, उम्र 20 वर्ष, निवासी मेरठ (वर्कर, सुभारती हॉस्पिटल)
  8. फरीद पुत्र जमीन, उम्र 18 वर्ष, निवासी सोलापुर, रुड़की।