डीएम सोनिका ने की भारी बारिश के बाद हालातो पर समीक्षा दिए निर्देश

ख़बर शेयर करें


देहरादून जिलाधिकारी सोनिका ने मानसून के दृष्टिगत समस्त उप जिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से समीक्षा बैठक करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों एवं रेखीय विभागों के अधिकारियों को मानसून के दृष्टिगत अर्लट रहने के निर्देश दिए ।
जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों से उनकी तहसील क्षेत्र अंतर्गत विगत रात्रि एवं सुबह हुई वर्षा से क्षेत्र में कुशलता की जानकारी ली गई, जिस उप जिलाधिरियों ने आपदा के दृष्टिगत स्थिति सामान्य होना बताया गया। उन्होंने उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि मानसून विभाग द्वारा जारी मौसम की चेतावनी की दृष्टिगत सक्रियता से पल-पल की घटना पर निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने नदी नाले किनारे विचरण करने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने तथा आपदा संभावित क्षेत्रों में सक्रिय रहने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि आपदा की घटना पर त्वरित अहेतुक राशि निर्गत की जाए। उन्होंने वर्षाकाल तक सभी अधिकारियों को सक्रिय रहते हुए कार्य करने के निर्देश दिए साथ ही आपदा की किसी प्रकार की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करें तथा आपदा कंट्रोल रूम को भी तुरंत सूचित किया जाए। उन्होंने संभावित आपदा के दृष्टिगत विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करने तथा अधिकारियों को अपना फोन खुला रखने के भी निर्देश दिए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक यातायात मुकेश कुमार, उप जिलाधिकारी सदर हर गिरी, उप जिलाधिकारी मुख्यालय शालिनी नेगी, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारी कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में उपस्थित रहे तथा उप जिलाधिकारी चकराता, विकासनगर, मसूरी, डोईवाला, ऋषिकेश समस्त तहसीलदार वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे।
—-0—
कार्यालय जिला सूचना अधिकारी देहरादून