देहरादून जिलाधिकारी सोनिका विभिन्न माध्यमों से प्राप्त जनमानस की समस्या पर त्वरित संज्ञान लेते हुए निस्तारण की कार्यवाही कर रही है। जिलाधिकारी द्वारा कार्यदायी संस्थाओं के साथ ही जनमानस से सीधे जुड़े हुए विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वह विभिन्न माध्यमों से प्राप्त शिकायतों एवं समस्याओं का त्वरित संज्ञान लेते हुए अपने स्तर पर ही निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
जनपद में विभिन्न माध्यमों से प्राप्त सड़कों की गड्डो की सूचनाओं पर जिलाधिकारी द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश जारी कर रही है। बंजारावाला, गुरूनानक विहार रेसकोर्स, राजपुर रोड, हरिद्वार रोड आदि क्षेत्र में सड़को पर गड्डो की सूचना प्राप्त होने पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागों के लोनिवि, स्मार्ट सिटी एवं उत्तराखण्ड शहरी क्षेत्र विकास एजेंसी ने सुधारीकरण की कार्यवाही की गई। उन्होंने निर्देशित किया कि सम्बन्धित विभाग सड़क, पेयजल, स्वच्छता, स्वास्थ्य आदि सभी मूलभूत सुविधाएं दुरूस्त रखें तथा प्राप्त होने वाली शिकायतों पर त्वरित संज्ञान लें।
—-0—-
कार्यालय जिला सूचना अधिकारी देहरादून