
आंगनबाड़ी केंद्रों पर खामियों का मामला, सभी सीडीपीओ को कारण बताओ नोटिस
जनता दरबार में फरियाद लेकर पहुंचे लोग, डीएम मयूर दीक्षित के प्रयासों की सराहना
हरिद्वार, 27 अक्टूबर 2025।
जिले के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में पाई गई खामियों के मामले में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने सभी बाल विकास परियोजना अधिकारियों (CDPO) को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं।
सूत्रों के अनुसार, हाल ही में कई आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषाहार वितरण, बच्चों की उपस्थिति, भवन की स्थिति और अभिलेखों के रखरखाव में लापरवाही सामने आई थी। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने तुरंत जांच के निर्देश दिए और जिम्मेदार अधिकारियों से जवाब तलब किया है।
इस बीच, सोमवार को आयोजित जनता दरबार में कई ग्रामीणों ने भी आंगनबाड़ी केंद्रों से जुड़ी अनियमितताओं की शिकायतें जिलाधिकारी के समक्ष रखीं। जिलाधिकारी ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
जनता दरबार में मौजूद लोगों ने जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के त्वरित संज्ञान और पारदर्शी कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए कहा कि उनकी सक्रियता से आम लोगों की समस्याओं का समाधान तेजी से हो रहा है।
डीएम ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आंगनबाड़ी केंद्र बच्चों के पोषण और शिक्षा से जुड़े संवेदनशील संस्थान हैं, इसलिए इनकी कार्यप्रणाली में सुधार सर्वोच्च प्राथमिकता पर है।

