गढ़वाल: ग्राम कफलाना, तहसील पौड़ी निवासी करन रावत द्वारा जिला प्रशासन को सौंपी गई एक शिकायत पर बड़ा कदम उठाया गया है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि जिला पंचायत में तैनात उपनल कर्मी किशोर की धर्मपत्नी नीलम के खाते में फर्जी तरीके से लगभग 75 लाख रुपये का भुगतान किया गया। यह भुगतान बैंक चेक के माध्यम से किया गया और इसके पीछे गड़बड़ी की आशंका जताई गई है।
प्राप्त शिकायत के आधार पर जिला अधिकारी स्वाति एस भदौरिया द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए एक तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया गया है। यह समिति निम्नलिखित अधिकारियों की होगी:
- मुख्य विकास अधिकारी, पौड़ी – अध्यक्ष
- उपजिलाधिकारी, बाण, पौड़ी – सदस्य
- मुख्य कोषाधिकारी, पौड़ी – सदस्य
समिति को निर्देशित किया गया है कि वह सभी तथ्यों की गहराई से जांच कर नियमानुसार रिपोर्ट प्रस्तुत करे। जांच में संबंधित उपनल कर्मियों की भूमिका, बैंक खातों की जांच, भुगतान प्रक्रिया तथा टेंडर प्रणाली से जुड़ी अनियमितताओं को भी खंगाला जाएगा। साथ ही समिति को शीघ्र जांच पूरी कर एक सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।
इस आदेश की प्रति संबंधित अधिकारियों को भेज दी गई है और जल्द जांच शुरू की जाएगी। जिला प्रशासन का यह कदम भ्रष्टाचार के खिलाफ एक सख्त संदेश माना जा रहा है।
(रिपोर्ट: न्यूज डेस्क, गढ़वाल)