
जिलाधिकारी अंशुल सिंह आज डायट मैदान पहुंचे जहां उन्होंने खेल संभावनाओं का आंकलन करते हुए खेल अधिकारी को क्रिकेट पिच बनाए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि अल्मोड़ा में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। हमारा प्रयास है कि खेल प्रतिभाओं को खोजकर उन्हें राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी बनाने में मदद की जाए। जिलाधिकारी ने डायट मैदान का निरीक्षण कर कहा कि यहां क्रिकेट अभ्यास हेतु न्यूनतम 3 पिच बनाई जाएंगी। जिससे स्थानीय बच्चे अपना अभ्यास कर सकें ।

इसके पश्चात जिलाधिकारी राजकीय इंटर कॉलेज पहुंचे। यहां स्थित जीआईसी मैदान का मुआयना करते हुए उन्होंने संबंधितों के लिए दिशा निर्देश जारी किए कि मैदान के सुधारीकरण, सुरक्षा दीवार, सीमांकन आदि के कार्य किए जाएं। जिससे यहां भी खेल गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा सके । जिलाधिकारी ने कहा कि यहां खेल गतिविधियों को बढ़ावा दिए जाने से स्कूली बच्चों को काफी लाभ होगा तथा उनकी प्रतिभाओं को निखारने में मदद मिलेगी।
जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर का भी निरीक्षण किया तथा यहां स्थित इमारतों का सदुपयोग करने तथा पुरानी तथा अनुपयोगी भवनों को डिस्मेंटल करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार आज ही कार्यदाई संस्था सीएनडीएस
के अधिशाषी अभियंता ने मौके पर पहुंचकर कार्यों का अवलोकन किया।
यहां प्रिंसिपल राजकीय इंटर कॉलेज अल्मोड़ा राजेश बिष्ट, जिला खेल अधिकारी महेशी आर्य, उप क्रीड़ा अधिकारी अरुण बंगयाल सहित अन्य उपस्थित रहे।

