ऑरेंज अलर्ट पर देर से जागा जिला प्रशासन, रात 11 बजे स्कूलों में अवकाश का आदेश देहरादून।

ख़बर शेयर करें



राजधानी देहरादून में ऑरेंज अलर्ट के मद्देनज़र जिला प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। हैरानी की बात यह रही कि मौसम विभाग, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) और नेशनल डिजास्टर अलर्ट पोर्टल सहित अन्य एजेंसियाँ बीते कई दिनों से खराब मौसम की चेतावनी जारी कर रही थीं, इसके बावजूद जिला प्रशासन को स्कूलों में अवकाश घोषित करने की याद रात करीब 11 बजे आई।
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, देहरादून द्वारा जारी आदेश के अनुसार 27 जनवरी 2026 को जनपद में भारी वर्षा, बर्फबारी और तेज़ हवाओं की संभावना को देखते हुए सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है।
हालांकि आदेश जारी होने से पहले ही अधिकांश अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने की तैयारी कर चुके थे। कई क्षेत्रों में बच्चे स्कूल भी पहुँच गए, जिसके बाद देर रात आए आदेश ने अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन दोनों को असमंजस में डाल दिया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जब मौसम विभाग और आपदा प्रबंधन से जुड़ी एजेंसियाँ पहले ही अलर्ट जारी कर चुकी थीं, तो जिला प्रशासन समय रहते निर्णय क्यों नहीं ले पाया। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या प्रशासन किसी अनहोनी का इंतज़ार करता रहा?
अभिभावकों ने मांग की है कि भविष्य में मौसम संबंधी चेतावनियों को गंभीरता से लेते हुए समय पर निर्णय लिए जाएँ, ताकि बच्चों की सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता न हो।
अब देखना यह होगा कि जिला प्रशासन इस देरी से सबक लेकर आगे बेहतर समन्वय और तत्परता दिखाता है या नहीं।