विवादित नेता की पत्नी को टिकट हरिद्वार से टिकट मिलने की चर्चा जोरो पर

ख़बर शेयर करें

हरिद्वार। नगर निगम के चुनाव की घोषणा होते ही विभिन्न राजनीतिक दलों में राजनीतिक सर गर्मी बढ़ गई है। इन सबके बीच एक बड़ी चर्चा एक बड़े नेता और उनके करीबी चेले की पत्नी को दोबारा अहम जिम्मेदारी दिलाने की भी हो रही है।हरिद्वार का मेयर कौन बने इसको लेकर विभिन्न कयास लगाए जा रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी में मेयर के टिकट को लेकर सबसे ज्यादा राजनीति हो रही है। जहां भाजपा में मेयर के टिकट को लेकर कई साफ सुथरी छवि वाली महिलाओं के नाम आ रहे हैं जिनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि भी बहुत मजबूत है, वहीं दूसरी ओर भाजपा के एक खेमे की ओर से भाजपा के एक विवादित एवं चर्चित पूर्व पार्षद की पत्नी का नाम मेयर के लिए आ रहा है, जो स्वयं में पूर्व पार्षद रही है। परंतु वह अपने पति के कारनामों के कारण चर्चाओं में है।

उनके पति हरिद्वार में एक चर्चित महिला को लेकर खासे चर्चित हुए थे और जिन्हें गंगा जी के घाट में इस महिला के साथ एकऔर भाजपा नेता के साथ रंगरेलियां मनाते हुए पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ लिया था। परंतु राजनीतिक दबाव में पुलिस ने उन्हें थाने से ही छोड़ दिया। यह घटना उस वक्त की है

तब दो बड़े अधिकारियों ने उन पुलिस वालों की अच्छी खासी क्लास ली थी जिन पुलिस वालों ने भाजपा के दो नेताओं द्वारा गंगा के पावन तट पर रंगरेलियां बनाने वालों को छोड़ दिया था। यह मामला बहुत दिनों तक उसे वक्त राजनीतिक गलियारों में छाया रहा। परंतु बीजेपी के सत्ता के नशे में चूर कुछ नेताओं ने हरिद्वार की गरिमा को तार तार करने वालों को खुला संरक्षण दिया।

अब फिर से इन नेताओं का यह कांड चर्चाओं में है भाजपा का खेमा टिकट दिलाने के लिए अपना दबाव बना रहा है। क्या फिर से हरिद्वार में किसी विवादित के नाम का इतिहास दोहराया जाएगाऔर भाजपा की प्रतिष्ठा फिर से धूल में मिलाई जाएगी। या मातृ शक्ति का सम्मान का दावा करने वाली भाजपा ये सब कुछ भूल जाएगी