कर्णप्रयाग में बदरीनाथ हाईवे पर चमोली के प्रभारी मंत्री का काफिला रोक कर आपदा प्रभावित बहुगुणानविज्ञाप
कर्णप्रयाग। मुख्यालय पर जिला योजना की बैठक लेकर प्रभारी मंत्री डॉ. धन सिंह रावत लौट रहे थे कि कर्णप्रयाग आते हुए बदरीनाथ हाईवे पर बहुगुणानगर के आपदा प्रभावितों ने उनका काफिला रोक दिया। प्रभावितों ने प्रभारी मंत्री से भू-धंसाव से प्रभावित घरों को देखने की मांग की। कहा कि लोग यहां खतरे के साये में रह रहे हैं। इस पर मंत्री बहुगुणानगर पहुंचे और मकानों का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके से डीएम को फोन किया और मामले में कार्रवाई करने व प्रभावितों को किराये पर शिफ्ट करने के निर्देश दिए।
बहुगुणानगर में भू-धंसाव के कारण 38 से अधिक परिवार प्रभावित हैं। मगर उन्हें आज तक मुआवजा नहीं मिल पाया है। बृहस्पतिवार को गोपेश्वर से कर्णप्रयाग लौटते समय प्रभारी मंत्री डाॅ. धन सिंह के काफिले को बहुगुणानगर के आपदा प्रभावितों ने रोक दिया और मकानों के निरीक्षण की मांग करने लगे। आपदा प्रभावित कमला रतूड़ी, राकेश खंडूड़ी, बीपी सती, पुष्कर सिंह, आरडी सती आदि ने कहा कि यहां सुरक्षात्मक कार्य नहीं बल्कि पूर्ण रूप से विस्थापन किया जाना चाहिए। प्रभारी मंत्री ने डीएम को प्रभावितों को किराये पर शिफ्ट करने और उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान विधायक अनिल नौटियाल, जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी आदि मौजूद थे।