देहरादून डीआईजी गढ़वाल करन सिंह ने बैठक करते हुए मातहत अफसरों को दिशा निर्देश दिए है
▪️ परिक्षेत्र के जनपदों में *एस0आई0टी0/अन्य विवेचनाओं में नियुक्त टीमों की समय-समय पर समीक्षा कर* विवेचनाओं का गुण-दोष के आधार पर समयबद्ध निस्तारण कराना सुनिश्चित करें ।▪️ समस्त SSP/SP’s को निर्देशित किया कि परिक्षेत्र के जनपदों में *साइबर क्राईम से सम्बन्धित अभियुक्त* जो कि अन्य राज्यों विशेष तौर पर दूरस्थ राज्यों के हों उनकी सूची उपलब्ध करायी जाय ताकि उनकी *गिरफ्तारी हेतु संयुक्त टीम का गठन किया जा सके ।* ▪️मुख्यमंत्री के नशामुक्त विजन* के तहत सभी जनपद *मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी अंकुश* लगाना सुनिश्चित करें । समय – समय पर *स्कूल/कॉलेजों में नशे के विरूद्ध जनजागरूकता अभियान* चलाकर व सोशल मीडिया के माध्यम से नशे की रोकथाम हेतु जागरूक किया जाय । साथ ही *मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त अभ्यस्त अपराधियों को चिन्हित कर गैंगस्टर में निरूद्ध करने की कार्यवाही की जाय।* ▪️ परिक्षेत्र के जनपदों में *मुख्य /संवेदनशील स्थलों को चिन्हित कर CCTV कैमरे लगाना सुनिश्चित करें* ताकि आपराधिक /अप्रिय घटनाओं की रोकथाम की जा सके । ▪️ *सी0एम0 पोर्टल के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का स्वंय प्रयवेक्षण कर समयबद्ध निस्तारण* करना सुनिश्चित किया जाय ।
▪️ पुलिस मुख्यालय अथवा परिक्षेत्र स्तर पर संचालित होने वाले अभियानों में प्रभावी कार्यवाही कराये जाने हेतु जनपदों के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित कर अभियान को शत-प्रतिशत पूर्ण करायें ताकि उसके सकारात्मक/ दूरगामी परिणाम प्राप्त हो सकें ।
▪️ जनपदों की पुलिस लाईनों में मौजूद नागरिक पुलिस के अधिकारी/कर्मचारियों को अनावश्यक रूप से न रोका जाये । जनपदों के थानों में पुलिस बल की समीक्षा कर आवश्यकता अनुसार पुलिस बल आवंटित करने हेतु निर्देशित किया गया ।
▪️ जनपदों में पी0जी0 भवनों में निवासरत *बाहरी व्यक्तियों* एंव फेरी लगाने वालों की समय- समय पर जांच कर *सत्यापन कराना सुनिश्चित करें* । ताकि बढ़ते अपराधों व अप्रिय घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके ।
▪️ परिक्षेत्र के जनपदों के *थानों पर बरामद लावारिस वाहनों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण* करने हेतु जनपद के जिला मजिस्ट्रेट एवं सम्बन्धित अधिकारी से पत्राचार करें ताकि लावारिस वाहनों का समय से निस्तारण किया जा सके ।▪️ *लंबित पेंशन एंव मृतक आश्रित प्रकरणों में विशेष रूचि दिखाते हुए समयबद्ध निस्तारण किया जाय* ।▪️ परिक्षेत्र के जनपदों में *वाहन चोरी में संलिप्त अभियुक्तों पर गैंगस्टर की कार्यवाही की जाय* ताकि वाहन चोरी जैसी घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके ।