हरिद्वार जिले की कानून व्यवस्था पर डीआईजी नीरू गर्ग चिंतित, रिपोर्ट की तलब ।

ख़बर शेयर करें
डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग

देहरादून हरिद्वार जिले में कानून व्यवस्था सबंधी घटनाओं पर डीआईजी विशेष रूप से संजीदा हुई है।डीआईजी नीरू गर्ग ने हरिद्वार जिले में बीते 24 घण्टे में घटित अलग अलग घटनाओं जिनसे सीधे सीधे कानून व्यवस्था प्रभावित होती दिख रही है से खासा चिंतित है। पहले नाबालिग के अपहरण रेप व हत्या की घटना शहर कोतवाली इलाके में कारित हुई जिससे जनता में आक्रोश दिखा व आरोपी के घर तोड़फोड़ भी लोगो ने की जबकि आज सुबह हरिद्वार के लक्सर में 5 लोगो द्वारा दो युवकों पर घात लगाकर फायरिंग की गई जिसमें एक युवक की मौत हुई और इलाके में कोहराम मच गया।दोनो ही घटनाओं को डीआईजी नीरू गर्ग ने गम्भीरता से लिया है। डीआईजी नीरू गर्ग ने कहा कि हरिद्वार संवेदनशील जिला है यहाँ कानून व्यवस्था शीर्ष प्राथमिकता है साथ ही महिला अपराधों के प्रति सख्त एक्शन होगा ये पहले ही दिन साफ कर दिया गया था।कुछ बिन्दु पर रिपोर्ट हरिद्वार जिले से मांगी गई जिसके आधार पर एक्शन लिया जाएगा। सभी जिलों को संवेदशील मसलों व क़ानून व्यवस्था सम्बन्धी मामलों में तत्काल एक्शन लेते हुए काम करने को भी कहा गया है।