देहरादून उपमहानिरीक्षक गढवाल परिक्षेत्र श्री करन सिंह नगन्याल* द्वारा जनपद *देहरादून* में नियुक्त समस्त *अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारीयों एंव समस्त थानाध्यक्षों* के साथ पुलिस लाईन देहरादून के सभागार में अपराध समीक्षा बैठक आयोजित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
▪️ *प्रायः देखने में आता है कि फरियादियों को अपने शिकायत के सम्बन्ध में उच्चाधिकारियों के पास जाना पडता है, निर्देशित किया गया कि कोई भी जनशिकायत प्राप्त होती है तो प्राथमिकता के आधार पर उसे थाना/चौकी स्तर से ही उसका समाधान कर लिया जाये*। जनपद प्रभारी/क्षेत्राधिकारी समय-समय पर प्राप्त शिकायती प्रार्थनापत्रों के निस्तारण का पर्यवेक्षण करें। *पुलिस कार्यवाही में ऐसी पारदर्शिता होनी चाहिये जिससे आम जनता मे पुलिस के प्रति विश्वास तथा अपराधियों में पुलिस का खौफ बना रहे*
▪️ *पुलिस मुख्यालय एंव रेन्ज स्तर पर अपराधियों/अपराधों के विरूद्व जो भी अभियान प्रचलित है* उनमें *प्रभावी कार्यवाही के साथ ही लापरवाही बरतने वाले का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाये*। लम्बित अभियोग का त्वरित निस्तारण करें एंव जो अभियोग सबसे पुराने लम्बित हैं उनका विधिक निस्तारण प्राथमिकता से करें। ▪️ *वांछित अपराधियों/ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी शीघ्र की जाये एंव जिन वांछितों पर ईनाम घोषित नहीं कराया गया है उन पर ईनाम घोषित किये जाने की कार्यवाही करें* ▪️ *मादक पदार्थाे की तस्करी एंव अन्य गम्भीर अपराधों में सलिप्त अभियुक्तों* को चिन्हित कर उनके द्वारा *अवैध रूप से अर्जित सम्पत्ति को गैगस्टर एक्ट में निरूद्व कराना सुनिश्चित करें।