डीजीपी का बनाया फर्जी ट्विटर अकाउंट, साइबर थाने में मुकदमा
देहरादून। उत्तराखंड के डीजीपी पहले फेसबुक अकाउंट भी अशोक कुमार का अब फर्जी ट्विटर बनाया जा चुका है फर्जी
अकाउंट बनाने का मामला सामने आने के बाद साइबर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। इससे पूर्व भी डीजीपी का फेसबुक अकाउंट भी फर्जी बनाया गया था। इस पर एसटीएफ और साइबर पुलिस ने बिहार और राजस्थान से कई लोगों को गिरफ्तार किया था।
पुलिस मुख्यालय के साइबर सेल में तैनात दरोगा मुकेश चंद ने साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। बताया कि ट्विटर पर @dgputtrakhand के नाम से एक ट्विटर अकाउंट से कुछ वीडियो और फोटो ट्विटर पर
पोस्ट किए जा रहे, जबकि डीजीपी का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट @ashokkumar_ips है। इससे पहले डीजीपी का एक फेसबुक अकाउंट भी फर्जी बनाया गया था। इसमें साइबर ठगों ने कई पोस्ट किए थे। मामले में पिछले साल साइबर थाने, जिला पुलिस व एसटीएफ की कई टीमों ने 10 दिनों तक बिहार में डेरा डाला था। इसके बाद जमतरा और आसपास से कई लोगों को गिरफ्तार किया था। इस मामले में भी कई टीमें गठित कर कई जगह रवाना की गई हैं। एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा