

डीजीपी उत्तराखंड ने की ‘निवेश उत्सव’ सुरक्षा की डी-ब्रीफिंग, गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम चरण में
➡️ आज दिनांक 18 जुलाई 2025 – केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह के कल 19 जुलाई, 2025 को रुद्रपुर के मनोज सरकार स्टेडियम में होने वाले ‘निवेश उत्सव’ (निवेश महोत्सव) की सुरक्षा व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस संबंध में आज एक उच्च-स्तरीय ब्रीफिंग आयोजित की गई, जिसकी डी-ब्रीफिंग स्वयं पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड श्री दीपम सेठ महोदय ने की और कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था में लगे समस्त राजपत्रित अधिकारियों को पुलिस लाइन रुद्रपुर में त्रुटिरहित सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश जारी किए।
सुरक्षा तैयारियों पर विस्तृत ब्रीफिंग
मनोज सरकार स्टेडियम के बहुउद्देशीय हॉल में आयोजित इस महत्वपूर्ण ब्रीफिंग में एडीजी कानून व्यवस्था डॉ. वी. मुरुगेसन और एडीजी एपी अंशुमान,आ , आईजी अभिसूचना करन सिंह नगन्याल, ने उपस्थित सभी अधिकारियों को सुरक्षा योजना की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने पुलिस बल की तैनाती, यातायात प्रबंधन योजना, भीड़ नियंत्रण रणनीतियाँ, विशिष्ट क्षेत्रों की सुरक्षा और आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रोटोकॉल सहित सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। ब्रीफिंग के दौरान संभावित चुनौतियों और उनसे निपटने की तैयारियों पर गहन विचार-विमर्श हुआ, ताकि कार्यक्रम की सुरक्षा में कोई कमी न रहे।

➡️ इस ब्रीफिंग में एसएसपी उधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा सहित सुरक्षा व्यवस्था में नियुक्त समस्त वरिष्ठ अधिकारी और पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे। सभी संबंधित अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारियों और समन्वय स्थापित करने के लिए स्पष्ट निर्देश दिए गए।
सुरक्षा और लॉजिस्टिक्स पर गहन चर्चा
➡️ बैठक का मुख्य फोकस इस हाई-प्रोफाइल कार्यक्रम के लिए सुरक्षा व्यवस्था और लॉजिस्टिक योजना को अंतिम रूप देना था। चर्चा के दौरान भीड़ प्रबंधन, यातायात नियंत्रण, वीआईपी सुरक्षा प्रोटोकॉल और कार्यक्रम स्थल पर समग्र कानून व्यवस्था बनाए रखने जैसे विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं पर गहन विचार-विमर्श किया गया। इसका उद्देश्य एक सुचारु, सुरक्षित और सफल ‘निवेश उत्सव’ सुनिश्चित करना है।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम और उम्मीदें
➡️ निवेश महोत्सव के सफल संचालन और माननीय गृह मंत्री सहित सभी उपस्थित लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक उपाय पूरी तरह से किए जा रहे हैं। पुलिस प्रशासन किसी भी संभावित स्थिति से निपटने और सभी प्रतिभागियों के लिए एक सहज अनुभव प्रदान करने हेतु पूरी तरह से तैयार है।
वीवीआईपी सुरक्षा ड्यूटी में तैनात पुलिस बल का विवरण:
➡️ पुलिस अधीक्षक: 06
➡️ अपार पुलिस अधीक्षक: 06
➡️ पुलिस उपाधीक्षक: 15
➡️ निरीक्षक: 32
➡️ उ0नि0 /अ0उ0नि0: 199
➡️ महिला उपनिरीक्षक: 31
➡️ मुख्य आरक्षी/आरक्षी: 511
➡️ म0मु0आरक्षी/आरक्षी: 101
➡️ पीएसी: 03 कंपनी, 02 सेक्शन