देहरादून में बादल फटने से तबाही, सरकार राहq त-बचाव में जुटी

ख़बर शेयर करें

देहरादून में बादल फटने जैसी बारिश से तबाही, सरकार राहत-बचाव में जुटी

देहरादून। राजधानी देहरादून में रविवार रात हुई भीषण बारिश ने शहर को थर्रा कर रख दिया। महज तीन घंटे में 264 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई, जिसे बादल फटने की श्रेणी में माना जा रहा है। भारी बारिश के चलते नदियां-नाले उफान पर आ गए, कई पुल बह गए और शहर के कई इलाकों में जलभराव व भू-स्खलन जैसी स्थिति बन गई।

गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने बताया कि बारिश की तीव्रता और क्षति की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार ने राहत एवं बचाव कार्य तेज कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि प्रेमनगर क्षेत्र में एक बड़ा पुल बह गया, वहीं रिस्पना नदी के दोनों छोर से सटे वार्डों में काफी नुकसान हुआ है।

राज्य सरकार ने विभिन्न विभागों को नुकसान का विस्तृत आंकलन तैयार करने के निर्देश दिए हैं। यह रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजी जाएगी, ताकि विशेष सहायता राशि की मांग की जा सके।

इधर, बिजली आपूर्ति बाधित होने की भी कई खबरें सामने आई हैं। इस पर आयुक्त ने कहा कि बिजली बहाल करने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है और जल्द ही सामान्य स्थिति बहाल कर दी जाएगी।