नैनीताल पुलिस अधीक्षक के दफ्तर में हाथों में चूड़ियां लेकर महिला कांग्रेसियों का प्रदर्शन

ख़बर शेयर करें

नैनीताल पंचायत चुनाव में बवाल, फायरिंग और अव्यवस्था की गूंज हाईकोर्ट तक क्या गृह विभाग पुलिस मुख्यालय भी लेगा संज्ञान

देहरादून/नैनीताल – नैनीताल जिले में हुए पंचायत चुनावों में कानून-व्यवस्था की धज्जियां उड़ने का मामला अब हाई कोर्ट तक पहुंच गया है।

बेतालघाट में हुई फायरिंग ने प्रशासनिक व्यवस्थाओं की पोल खोलकर रख दी। वहीं, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य समेत कांग्रेस के कई विधायकों के साथ हुई धक्का-मुक्की और अव्यवस्था ने सियासी माहौल गरमा दिया है। विपक्ष ने नैनीताल के पंचायत चुनावों की तुलना बिहार के चुनावी माहौल से करते हुए तीखा हमला बोला है।

इसी बीच, आज कांग्रेस महिला कार्यकर्ता एसएसपी कार्यालय पहुंचीं और हाथों में चूड़ियां लेकर जोरदार नारेबाजी की। उन्होंने पुलिस कप्तान को चूड़ी पहनाने की कोशिश करते हुए कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए। इस दौरान का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या गृह विभाग और पुलिस मुख्यालय इन घटनाओं का संज्ञान लेगा या फिर यह मामला भी अन्य चुनावी विवादों की तरह ठंडे बस्ते में चला जाएगा।