जोशीमठ आपदा में डीएम चमोली ने पुनर्वास के लिए भेजी 5 बिंदुओं की रिपोर्ट

ख़बर शेयर करें

देहरादून जोशीमठ आपदा को लेकर राज्य सरकार पुनर्वास के लिए पूरी तत्परता के साथ जुट गई है इसी क्रम में जिलाधिकारी चमोली ने सचिव मुख्यमंत्री को पांच अलग-अलग विकल्प भेजे हैं सचिव मुख्यमंत्री आर मीनाक्षी सुंदरम ने बताया है कि जोशीमठ आपदा को लेकर राज्य सरकार पूरी तरह गंभीर है और लोगों को बसाने व मुआवजे दोनों ही बिंदुओं पर गंभीरता से विचार चल रहा है राज्य सरकार दोनों विषयों पर भी निर्णय ले सकती है यानी मुआवजा के साथ ही लोगों को अन्यत्र स्थान पर बस आने पर भी निर्णय हो सकता है हालांकि जो पांच बिंदुओं के प्रस्ताव शासन को मिले हैं इसकी एक बार चर्चा मुख्य सचिव व मुख्यमंत्री स्तर पर होगी इसके बाद निर्णय लिया जाएगा