
अपने ही मातहत एआरटीओ प्रशासन के वाहन का किया चालान
देहरादून।
आरटीओ देहरादून संदीप सैनी ने नियमों के पालन को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए अनुशासन की मिसाल पेश की है। उन्होंने अपने ही मातहत एआरटीओ प्रशासन द्वारा प्रयोग में लाए जा रहे अनुबंधित वाहन पर कार्रवाई करते हुए उसका चालान कर दिया।
जानकारी के अनुसार, एआरटीओ देहरादून के उपयोग में लाया जा रहा यह अनुबंधित वाहन पिछले एक माह से वाहन कर (टैक्स) जमा नहीं कर रहा था। मामले का संज्ञान लेते हुए आरटीओ संदीप सैनी ने तत्काल वाहन का चालान करवाया और साथ ही वाहन के अनुबंध के संबंध में विधिक कार्यवाही के निर्देश भी जारी किए।
आरटीओ ने स्पष्ट शब्दों में निर्देश दिए कि सभी अधिकारी अपने-अपने विभागों में प्रयुक्त अनुबंधित वाहनों का संचालन मोटर वाहन अधिनियम के अनुरूप सुनिश्चित करें। उन्होंने चेतावनी दी कि नियमों की अनदेखी पाए जाने पर किसी भी स्तर पर प्रवर्तन कार्रवाई से पीछे नहीं हटा जाएगा।
इस कार्रवाई को विभागीय स्तर पर एक सख्त संदेश के रूप में देखा जा रहा है कि कानून सबके लिए समान है, चाहे वह आम नागरिक हो या सरकारी अधिकारी।
—
संदीप सैनी
आरटीओ, देहरादून

