देहरादून ने स्वच्छता रैंकिंग में दिखाई छलांग, स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में मिली 62वीं रैंक

ख़बर शेयर करें


देहरादून,

स्वच्छ भारत मिशन के तहत आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में देहरादून नगर निगम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर 62वीं रैंक प्राप्त की है। यह रैंकिंग पिछले वर्ष 2023 की तुलना में 6 पायदान का सुधार है, जब देहरादून को 68वां स्थान प्राप्त हुआ था। इस बार नगर निगम रुद्रपुर को 68वीं रैंक मिली है।

पिछले साल देहरादून को कुल 6579 अंक मिले थे, जबकि इस वर्ष यह आंकड़ा बढ़कर 7614 तक पहुंच गया, जो स्वच्छता प्रयासों में 1000 अंकों से अधिक की बढ़ोतरी को दर्शाता है। यह उपलब्धि नगर निगम की प्रतिबद्धता, जन सहयोग और कार्य प्रणाली में सुधार का प्रत्यक्ष प्रमाण है।

नगर निगम की सफलता के पीछे कई प्रमुख पहलें रहीं –

घर-घर कचरा संग्रहण व्यवस्था का सुदृढ़ीकरण

जनजागरूकता अभियानों का संचालन

तकनीकी नवाचारों का उपयोग

स्वच्छता स्वयंसेवकों और कर्मचारियों की सक्रिय भागीदारी

सतत निगरानी और मूल्यांकन की प्रभावी प्रणाली

नगर आयुक्त नमामि बंसल ने इस अवसर पर समस्त नागरिकों, अधिकारियों और सफाई कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा, “यह उपलब्धि सिर्फ एक आंकड़ा नहीं, बल्कि देहरादून को एक स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ शहर बनाने की दिशा में प्रेरणादायक कदम है।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि नगर निगम आने वाले समय में स्वच्छता के क्षेत्र में देश के शीर्ष शहरों में स्थान प्राप्त करने के लिए और भी सघन प्रयास करेगा।

शहरवासियों में इस सफलता को लेकर उत्साह का माहौल है और नगर निगम की यह उपलब्धि स्वच्छ भारत मिशन की दिशा में एक मजबूत कदम मानी जा रही है।